Fire Breaks Out

    Loading

    कुरखेड़ा. कुरखेड़ा तहसील के रामगड़ स्थित महिला ग्राम संघ द्वारा चलाए जानेवाले सिताफल व जामुन प्रक्रिया प्रकल्प की इमारत को रविवार की रात अचानक आग लग गयी. इस भीषण आग में प्रकल्प के महत्वपूर्ण यंत्र सामग्री समेत लाखों रूपयों की सामग्री जलकर खाक हो गयी. लेकिन अब तक आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है.

    महाराष्ट्र जीवनोन्नती अभियान (उमेद) द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के योजना अंतर्गत संगीनी महिला ग्रामसंघ रामगड़ व शकित महिला प्रभाग संघ पुराड़ा के संयुक्त तत्वावधान में रामगड़ में अभियान के उपजिविका निधी से सिताफल व जामुन फल प्रक्रिया प्रकल्प अक्टूबर 2018 से शुरू किया गया है. इस दौरान दिसंबर 2022 में मानव विकास मिशन योजना से लोसर सिस्टम लगाया गया था.

    इसी बीच सोमवार को सुबह प्रकल्प से धुआ निकलते हुए ग्रामीणों को दिखाई दिया. प्रकल्प को आग लगने की बात ध्यान में आते ही ग्रामीण प्रकल्प के पास पहुंचकर मददकार्य शुरू किया. कुरखेड़ा नगर पंचायत से दमकल वाहन भी बुलाई गयी. लेकिन आग पर काबू पाने तक प्रकल्प की सभी यंत्र सामग्री, फर्नीचर जलकर खाक हो गये थे. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुराड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया. सोमवार को देरशाम तक प्रकल्प को आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया था.  

    30 लाख का नुकसान होने का अंदाज

    प्रकल्प को मध्यरात लगी आग के बाद सुबह तक धुआं निकल रहा था. आग पर काबु पाने तक संपूर्ण सामग्री जलकर खाक हो गयी थी. इसमें प्रमुखता से यंत्रसामग्री, साहित्य,  सिताफल, जामुन व अर्क का भंड़ार, ग्रामसंघ कार्यालय के फर्नीचर तथा दस्तावेज ऐसा कुल 30 लाख रूपयों का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. इस घटना संदर्भ में पुराड़ा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई है. 

    आग से महिलाओं का रोजगार छिना 

    सरकार की महिला सक्षमीकरण मुहिम अंतर्गत पिछले दो वर्षो से ग्राम पंचायत रामगड़ की मालिकाना इमारत में शुरू इस प्रकल्प में परिसर की करीब 50 महिलाओं को रोजगार उपलब्ध हुआ था. लेकिन इस आग में संपूर्ण प्रकल्प जलकर खाक होने से संबंधित महिलाओं का रोजगार छिन गया है. जिससे महिलाओं पर वित्तीय संकट टूट पड़ा है. 

    आग लगने के कारण की जांच शुरू 

    रामगड़ के सिताफल व जामुन प्रक्रिया युनिट को भीषण आग लगने की जानकारी मिलते ही दोपहर के समय जिला ग्रामीण विकास यंत्रणा के प्रकल्प संचालक शिर्के, संवर्ग विकास अधिकारी धिरज पाटिल, पुराड़ा पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी भूषण पवार ने घटनास्थल को भेट देकर मुआयना किया है. इस समय प्रकल्प की सभी सामग्री राख में तब्दिल हुई दिखाई दी. इस घटना के बाद आग लगने के कारण पता करने में पुराड़ा पुलिस जुट गयी है.