
चामोर्शी. तहसील के फोकुर्डी के अल्पभुधारक किसान का शव गाव से 2 किमी की दूरी पर स्थित भाऊराव नंदनवार के मालकी के खेत में पाए जाने की घटना शुक्रवार 18 दिसंबर को सुबह के दौरान उजागर हुई. मृतक किसान का नाम लक्ष्मण जयराम झाडे (52) है.
फोकुर्डी का किसान लक्ष्मण झाडे यह भाऊराव नंदनवार की खेती गत 2 वर्ष से ठेका पद्धती से कर रहे थे. उसने खेत में सब्जी फसलों की उगाई की थी. हर रोज खेत के फसलों की रखवाली करने के लिए लक्ष्मण खेत में जाता था. इस दौरान शुक्रवार 18 दिसंबर को सुबह होने पर भी पिता घर न आने से उनका लडका तुमदेव झाडे ने सुबह के दौरान खेत में जाकर देखा.
इस समय पिता लक्ष्मण मृत अवस्था में दिखाई दिए. घटना की जानकारी चामोर्शी पुलिस थाने को दी गई. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर मर्ग दर्ज किया है. आगे की जांच प्रभारी पुलिस अधिकारी नागनाथ पाटील के मार्गदर्शन में पुलिस हवालदार चंद्रशेखर जंप्पलवार व जीवन हेडाऊ कर रहे है. मृतक किसान के परिवार को वित्तीय मदद दी जाए, ऐसी मांग पूर्व पंस सदस्य प्रमोद भगत ने की है.