दावानल से जंगल हो रहा खाक, कढोली-कुरखेडा मार्ग का मामला

Loading

कुरखेडा. तहसील के कढोली-कुरखेडा मार्ग पर के घाटी गांव के समीप व खैरी जंगल परिसर में दावानल लगने से जंगल के छोटे, बड़े पेड़, झाड़ियां जलकर खाक हुए हैं. किंतु यह दावानल बुझाने की ओर वरिष्ठ अधिकारियों की अनदेखी हो रही है. 

 फिलहाल तपिश बढ़ रही है. जिससे जंगलों में दावानल लगना प्रारंभ हुआ है. वहीं महुआ फुल का सीजन होने से जंगल में आग लगाई जा रही है. ऐसा ही एक मामला फिलहाल खैरी जंगल परिसर में दिखाई दे रहा है. विगत 3 दिनों से इस जंगल में आग लगने से छोटे-बड़े पेड़, पौधे जलकर खाक हो गए.  आग में जंगल में रेंगनेवाले प्राणी, पक्षियों की मृ्त्यु हो गई.  तूफानी हवाओं से गिरे सूखे पेड़ भी जल गए  जिससे वनसंपदा नष्ट हो रही है. किंतु आग बुझाने की ओर वनविभाग की अनदेखी हो रही है. 

आग बुझाने के सामानों की नहीं हुई आपूर्ति 

आग बुझाने के साहित्य वन परिक्षेत्र कुरखेडा कार्यालय द्वारा संबंधित कर्मचारियों को आपूर्ति नहीं किए गए  है. वहीं रोजंदारी मजदूरों की भी नियुक्ति नहीं की गई है जिसके कारण सड़क किनारे का जंगल जलकर खाक होता दिखाई दे रहा है. इस ओर किसी का ध्यान नहीं है.