धान को प्रति क्विंटल 3 हजार मुल्य दे-शिवसेना पदाधिकारियों की मांग

    Loading

    गड़चिरोली. किसानों के धान को सीधे सीधे प्रति क्विंटल 3 हजार रुपये भाव दे, ऐसी मांग शिवसेना पदाधिकारियो ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भेजे हुए ज्ञापन से की है. 

    किसान दिन रात मेहनत कर धान का उत्पादन लेते है. मात्र उचित भाव न मिलने से बिज, खाद, दवा, छिडकाव आदि खर्च किसानों को पुरानेलायक नहीं होता है. इसके बावजूद किसान हमेशा की तरह धान बिक्री के लिए ले जाता है.

    हर वर्ष धान को समर्थन मुल्य व बोनस के स्वरूप में राशि मिलती थी. किंतु इस वर्ष अभी तक बोनस लागू नहीं हुआ. जिससे छत्तीसगड राज्य सरकार के तर्ज पर महाराष्ट्र के किसानों को भी धान का मुल्य सीधे सीधे प्रति क्विंटल 3 हजार रुपये देने का आदेश निर्गमित करे, ऐसी मांग शिवसेना पदाधिकारियों ने ज्ञापन से की है.

    ज्ञापन सौंपते समय शिवसेना विधानसभा संगठक नंदू कुमरे, उपजिलाप्रमुख राजू कावले, तहसीलप्रमुख गजानन नैताम, शहरप्रमुख रामकिरीत यादव, क्रिष्णा झंझाड, देवराव मोगरकर, भगवान खोब्रागडे, संदीप वाघरे, संजय आकरे, दत्ता कुमरे, चेतन कंदुकवार, अथर्व कापकर व शिवसैनिक उपस्थित थे.