रोपवन संरक्षक मजदूरों की मजदूरी तत्काल दे, भाजयुमो की पालकमंत्री की ओर मांग

    Loading

    • 2 वर्षों से मजदूरी प्रलंबित 

    कुरखेड़ा. 2 वर्षों से वनविभाग की ओर प्रलंबित वन मजदूरों की मजदूरी नहीं मिलने से उन पर वित्तिय संकट टुट पड़ा है. वनमजदूर अपने अधिकार के मजदूरी के लिए भौगदौड़ कर रहा है. अभी तक समस्या हल नहीं हुई है. इन वनमजदूरों की मजदूरी तत्काल दिलाए, ऐसी मांग भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष चांगदेव फाये ने राज्य के उपमुख्यमंत्री तथा गडचिरोली जिले के पालकमंत्री देवेंद्र फडणवीस की ओर ज्ञापन से की है. 

    कुरखेडा परिक्षेत्र अंतर्गत गोठणगाव, कुरखेडा उपक्षेत्र में ग्रीन इंडिया मिशन योजना अंतर्गत वर्ष 2019 -20 में रोपवन लिया गया  था. उक्त रोपवन में मजदूरों की ओर से रोपवन का कार्य किया गया. किंतू तकरीबन सैंकडो मजदूरों के लाखो रुपये मजदूरी नहीं दी गई. प्रथम वर्ष में हुए निंदणी काम, मरअल भरना, रोपवन संरक्षण आदि कार्य की मजदूरी अभी तक वितरीत नहीं की गई. वनविभाग की ओर से निधी उपलब्ध नहीं हुआ, यह कारण सामने किया जा रहा है. उक्त काम कर 2 वर्ष पूर्ण हुए है.

    हुए काम की मजदूरी मिलने के लिए मजदूर जैसे वनविभाग की ओर चक्कर काट रहे है. पिछले 2 वर्षों से मजदूरी प्रलंबित होने से उन पर वित्तिय संकट तुट  पड़ा है. कुछ दिन पूर्व कुरखेडा वनपरिक्षेत्र कार्यालय के सामने कड़ी धुप में वनमजदूर अनशन को बैठे. इस अनशन आंदोलन में उपविभागीय वनाधिकारी चव्हाण, वनपरिक्षेत्र अधिकारी कुंभलकर ने भेट देकर सरकार स्तर से यह प्रश्न प्रलंबित होकर सरकारस्तर पर निधी उपलब्ध न होने  की बात कही. निधी आने के बाद तुरंत आपके खाते में पैसे डाले जाएंगे, ऐसा लिखित आश्वासन दिया था. किंतू अभी तक समस्या हल नहीं हुई.

    मजदूरों की वित्तिय परेशानी ध्यान में लेकर उनकी मजदूरी तत्काल दी जाए, ऐसी मांग चांगदेव फाये ने ज्ञापन से की है. इस समय सांसद अशोक नेते, भाजपा जिलाध्यक्ष किसन नागदेवे, विधायक डा. देवराव होली, विधायक कृष्णा गजबे, बाबुराव कोहले, अल्पसंख्याक आघाडी जिलाध्यक्ष बबलू हुसैनी, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष दीपक सातपुते, युवती संयोजक प्रिती शंभरकर, युवा मोर्चा शहर अध्यक्ष सागर कुंभरे, सारंग सालवे उपस्थित थे.