Goods worth 10.50 lakh including liquor seized in blockade, action of Mulchera police

    Loading

    मुलचेरा: अवैध रूप से होनेवाले शराब तस्करी व बिक्री पर प्रतिबंध के लिए मुलचेरा पुलिस ने कारवाई शुरू की है. जिसके तहत नाकांदी के दौरान 2 विभिन्न मामलों में देशी-विदेशी शराब समेत साढ़े दस हजार रूपयों का माल जब्त तकरने की कार्रवाई की गई. इस मामले में 3 आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है. 

    मुलचेरा पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कार्रवाई की मुहिम खोल दी है. जिसके तहत रविवार को रात के दौरान पुलिस दस्ते द्वारा रविवार को रात के दौरान पुलिस दस्ते द्वारा नाकाबंदी कर वाहनों की जांच करते समय एम. एच. 34 के. 6278 क्रमांक के मारुती 800 वाहन की जांच करने पर लाखों रूपये किंमत की देशी-विदेशी शराब के साथ वाहन ऐसा कुल 10 लाख 20 हजार रूपयों का माल जब्त किया गया.

    इस मामले में चंद्रपुर के मासुमा आखाडा श्रीरामवार्ड के मासुमा आखाडा निवासी महेश जगदीश वर्मा (52), चंद्रपुर के लालपेठ निवासी शिवप्रसाद राजन्ना आयली (28) इन 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. वहीं दुसरे मामले में एम. एच. 34 एडी 8560 इस दोपहिया वाहन की जांच करने पर देशी शराब समेत दोपहिया ऐसेा कुल 37 हजार का माल जब्त किया गया. इस मामले में अहेरी निवासी जगदीश प्रभाकर तलांडे (45) को गिरफ्तार किया गया है. माममले की अधिक जांच मुलचेरा पुलिस कर रही है.