प्रकाशपर्व के मद्देनजर सजे गुरूद्वारे, आज विभिन्न कार्यक्रमों आयोजन

    Loading

    गड़चिरोली. सिखों के प्रथम गुरू नानकदेव जी की जयंती प्रकाशपर्व के रूप में सर्वत्र मनाई जाती है. सिख समुदाय का यह सबसे बडा पर्व है. गड़चिरोली जिले के सिख समुदाय द्वारा भी प्रकाशपर्व उत्साह के साथ मनाया जाता है. जिसके चलते गड़चिरोली जिले के गड़चिरोली शहर तथा देसाईगंज शहर में स्थित गुरूद्वारों को आकर्षक रोशनाईयों से सजाया गया है. प्रकाशपर्व के मद्देनजर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए गए है. 

     प्रकाशपर्व के मद्देनजर गुरूद्वारा कमेटियों की ओर से विगत कुछ दिनों से तैयारीयां शुरू की गई थी. जिसके चलते गुरूद्वारों को आकर्षक रोशनाईयों से सजाया गया. श्रद्धालुओं की व्यवस्था हेतु पंड़ाल, मंड़प आदि व्यवस्थाएं की गई है. देसाईगंज शहर समेत गड़चिरोली शहर में स्थित गुरूद्वारे में प्रकाशपर्व उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है.

    प्रकाशपर्व के मद्देनजर सभी तैयारियां की गई है. देसाईगंज शहर में स्थित गुरूद्वारा में प्रकाशपर्व के मद्देनजर विभिन्न कार्यक्रम चल रहे है. जिसके तहत देसाईगंज शहर में नगर किर्तन निकाला गया. वहीं सुबह के दौरान नितदिन प्रभात किर्तन निकाला जा रहा है. वहीं विगत 6 दिनों से गुरूद्वारा में लोगों को लंगर वितरीत किया जा रहा है. जिससे अनेक लोग लंगर का लाभ उठा रहे है. इसी के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए है. 

    आज अखंड़ पाठ का होगा समापन

    देसाईगंज शहर के गुरूद्वारा में प्रकाशपर्व के मद्देनजर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. जिसके तहत सुबह के दौरान निशान साहेब (ध्वजारोहन) होगा. इसके पश्चात विभिन्न कार्यक्रम होंगे. गुरूद्वारा में अखंड़ पाठ चल रहा है. जिसका समापन भी आज किया जाएगा. इसके पश्चात नागरिकों को लंगर का वितरण होगा.

    पंजाब राज्य के अमृतसर से 2 किर्तकार विशेष रूप से उपस्थित रहकर किर्तन प्रस्तूत करेंगे. वहीं कानूपर के कथावाचक द्वारा गुरू नानकदेवजी के जिवनकार्य पर कथा प्रस्तूत करेंगे. इस तरह सुबह से लेकर देरशाम तक विभिन्न कार्यक्रम गुरूद्वारा कमेटी द्वारा आयोजित किए गए है. 

    तैयारियां पूर्ण-डा. खालसा

    प्रकाशपर्व के मद्देनजर गुरूद्वारा कमेटी द्वारा विभिन्न तैयारियां की गई है. श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो, इसका ध्यान रखा गया है. उत्सव के दौरान प्रशासन के नियमों का उचित रूप से पालन किया जा रहा है, ऐसी जानकारी देसाईगंज के गुरूद्वारा कमेटी की अध्यक्ष डा. लालसिंग खालसा ने दी.