जंतनाशक दिन के लिए स्वास्थ्य विभाग सज्ज, स्वास्थ्य विभाग को 8 लाख गोलियों की आपूर्ति

    Loading

    गड़चिरोली. राष्ट्रीय जंतनाशक दिन के अवसर पर सोमवार, 10 अक्टूंबर को जिले में दुसरी राष्ट्रीय जंतनाशक मुहीम चलाई जा रही है. इस अंतर्गत शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के 1 से 19 आयु गुट के जिले के 2 लाख 93 हजार 9 बालकों को जंनाशक गोलिया दी जानेवाली है. इस मुहीम के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी की है. सरकार द्वारा जिले के लिए 6 लाख गोलियों की आपूर्ति की गई है. सभी बालकों तक जंतनाशक गोलिया पहुंचाकर उन्हें खिलाया जाएगा. गोलिया दिए हर बालकों का पंजीयन रखे जाने की जानकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. दालव सालवे ने दी है.

    सोमवार को राष्ट्रीय जंतनाशक दिन पर गोलिया वितरीत किया जानेवाला है. इसमें से बचे हुए बालकों को 17 अक्टूंबर को मॉप अप दिन अंतर्गत गोलिया दी जानेवाली है. उक्त मुहीम फत्ते करने के लिए नोडल शिक्षक, आशा, आंगनवाड़ी सेविका आदि की मदद ली जानेवाली है. जिसमें आंगनवाड़ी, मिनी आंगनवाडी 2317, नोडल शिक्षक 2051, सरकारी अनुदानित स्कूल 1813, निजी स्कूल 218, तांत्रिक संस्था 20 व 1465 आशा सहभागी होनेवाली होकर 4427 आंगनवाड़ी, शाला इस बुथ केंद्र पर गोलिया वितरीत की जानेवाली है. इस मुहीम में अल्बेडाझोल 400 मिग्रॅ यह गोली चबाकर खाने के लिए दी जानेवाली है.

    इसमें 1 से 2 आयु गुट के बालक को आधी गोली पावड़र कर पानी में पिघलकर व 2 से 3 आयु गुट के बालक को 200 मिग्रॅ पावडर कर पानी में पिघलकर व 3 से 19 आयु गुट के बालकों को 400 मिग्रॅ गोलीया चबाकर खाने में दी जानेवाली है. हर मुहीम स्थल पर शुद्ध पानी व ओआरएस उपलब्ध करा देने की जानकारी डा. सालवे ने इस समय दी. संवाददाता सम्मेलन में माता व बालसंगोपन अधिकारी डा. बेले की उपस्थिती थी.

    राष्ट्रीय जंनाशक मुहीम अंतर्गत सभी लाभार्थियों को जंतनाशक गोली वितरीत की जानेवाली है. इसके लिए आवश्यक कर्मचारी वर्ग की भी नियुक्ती की गई है. उक्त मुहीम के जनजागृती सामग्री बैनर, पोस्टर, फिलीप कार्ड द्वारा किया जा रहा है. मुहीम 100 प्रश सफल करने के लिए शिक्षा विभाग व महिला व बालकल्याण विभाग ने सहयोग किया.

    डा. दावल सालवे (जिला स्वास्थ्य अधिकारी)