शराब बिक्रेताओं का 35 हजार का माल नष्ट, नवरगाव वासियों की कार्रवाई

    Loading

    गड़चिरोली. तहसील के नवरगाव में शुरू अवैध शराबबिक्री बंद करने के लिए ग्रामीणों ने पहल की है. गाव संगठन, ग्रामीण व मुक्तिपथ तहसील टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर विभिन्न जगह से शराब समेत 35 हजार का माल नष्ट किया है. 

    नवरगाव में 8 से 10 वर्ष पूर्व अवैध शराबबिक्री बंद थी. मात्र, विगत 6 माह से गाव में अवैध शराबबिक्री शुरू होने से गाव की शांती व सुव्यवस्था खतरे में आ चुकी थी. जिससे शुक्रवार को गाव सभा का आयोजन कर सर्वसम्मति से शराबबंदी का निर्णय लिया गया. साथ ही अहिंसक कृति का नियोजन भी किया गया.

    जिसके अनुसार ग्रामीण, गाव संगठन व मुक्तिपथ तहसील टीम ने संयुक्त रूप से बिक्रेताओं के घर व खेत परिसर में निरीक्षण करने पर विभिन्न जगह शराब, महुआ फुल का सडवा व शराब निकालने की सामग्री मिली. करीबन 35 हजार का माल नष्ट कर गाव में फिर से अवैध शराबबिक्री न करने का शराबबिक्रेताओं का कहा गया. इस समय मुक्तिपथ तहसील उपसंगठक रेवनाथ मेश्राम, मोडक समेत ग्रामीण उपस्थित थे.