Naxalites burnt mixer machine, beat two laborers

Loading

गड़चिरोली.  पिछले कुछ वर्षो से गड़चिरोली जिले में नक्सली गतिविधियां काफी कम हो गयी है. वहीं जिला पुलिस दल द्वारा तीव्र रूप से चलाए जानेवाले नक्सल विरोधी अभियान के चलते नक्सलियों की हिसंक वारदाते भी काफी हद तक कम हो गयी है. ऐसे में सोमवार को रात के समय सड़क निर्माण पर कार्यरत एक मिक्सर मशीन को नक्सलियों ने आग लगा दी. वहीं दो लोगों को पिटा. यह घटना जिले की भामरागड़ तहसील के ताडग़ांव पुलिस सहायता केंद्र अंतर्गत आनेवाले विसामुंड़ी गांव समीपस्थ घटी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, विसामुंड़ी क्षेत्र में सड़क निर्माणकार्य पिछले कुछ दिनों से शुरू है. ऐसे में सोमवार की रात नक्सली निर्माणकार्य स्थल पर पहुंचकर एक मिक्सर मशीन को आग लगा दी. वहीं मौके पर मजदूर लोगों की पिटाई की. घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली जंगल में चले गये. मंगलवार को सुबह यह घटना उजागर होते ही परिसर में दहशत का वातावरण निर्माण हो गया है. इस घटना में जिला पुलिस अधिक्षक नीलोत्पल से पुछने पर उन्होंने घटना की पृष्टि करते हुए इस घटना संदर्भ में ताडग़ांव पुलिस सहायता केंद्र में अपराध दर्ज करने की बात कही है.