नक्सलियों ने की पुलिस पटेल की हत्या, दोडूर गांव की घटना

    Loading

    गड़चिरोली. एटापल्ली तहसील के गट्टा पुलिस सहायता केंद्र अंतर्गत आनेवाले दोडूर गांव में नक्सलियों ने  पुलिस पटेल की पुलिस मुखबिरी के आरोप में हत्या करने की घटना सोमवार की रात घटी है. मृ़तक पुलिस पटेल का नाम पुंजे वांजे कोवासे है. इस घटना से परिसर में दहशत का वातावरण निर्माण हो गया है.

    प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस पटेल में सोमवार की रात अपने घर में सोये हुए थे. इस दौरान कुछ बंदुकधारी नक्सली उसके घर पहुंचे. और उसे नींद से उठाकर अपने साथ गांव समीपस्थ जंगल में ले गये. वहां पर कोवासे पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए उसकी हत्या कर दी. और शव को जंगल में छोड़ नक्सल फरार हो गये. मंगलवार को सुबह यह घटना उजागर होते ही परिसर में दहशत का वातावरण निर्माण हुआ है. इस घटना की पुष्टि पुलिस विभाग ने की है. 

    दो माह में चार लोगों की हत्या

    पिछले दो माह से एटापल्ली तहसील में नक्सलियों द्वारा लोगों की हत्या करने का सिलसिला जारी है. बताया जा रहा है कि, दो माह की कालावधि में नक्सलियों ने इस तहसील के विभिन्न गांवों के चार लोगों की हत्याएं की है. जिसके कारण इस तहसील में नक्सलियों की दहशत निर्माण हो गयी है.