murder

    Loading

    गड़चिरोली. धानोरा तहसील के गोड़लवाही पुलिस सहायता केंद्र अंतर्गत आनेवाले पदाबोरियां गांव में नक्स्लियों ने गांव पाटिल की हत्या करने की घटना मंगलवार को सुबह उजागर हुई है. मृतक गांव पाटिल का नाम चिन्नु पदा (42) है. इस घटना से संपूर्ण जिले में दहशत का वातावरण निर्माण हो गया है. विशेषत: घटनास्थल पर नक्सलियों ने पर्चे फेंके है. इस घटना की पृष्टि जिला पुलिस अधिक्षक अंकित गोयल ने की है. 

    प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोवमार की रात गांव पाटिल पदा अपने घर में सोये हुए थे. इस दौरान कुछ नक्सली उसके घर में पहुंचे. और उसे नींद से उठाकर अपने साथ गांव से 1 किमी दूरी पर स्थित पुलिया पर ले जाकर उसकी हत्या कर दी. यह घटना मंगलवार को सुबह उजागर होते ही गांव समेत परिसर में खलबली मच गयी.

    बताया जा रहा है कि, घटनास्थल नक्सलियों ने पर्चे में फेंके है. इस वर्ष जिला पुलिस दल नक्सल आंदोलन पर हावी रहा.  नवंबर माह में एक साथ 27 नक्सलियों को ढेर किया गया. जिसके कारण नक्सल आंदोलन को बड़ा झटका लगा है. इस घटना से नक्सली पुरी तरह बौखलाएं जाने की बात कही जा रही है.