
गडचिरोली. अहेरी तहसील के आलापल्ली निवास एचटीएन तथा किडनी की बिमारी से पिडीत होनेवाले एक 38 वर्षीय पुरूष की कोरोना के कारण 31 जनवरी को मृत्यू हो गई. वहीं बिते 24 घंटे में जिले में नए 19 कोरोनाबाधित पाए गए है.
गुरूवार को मिले नए 19 बाधितों में गडचिरोली 5, धानोरा 1, एटापल्ली 2, कुरखेडा 9, सिरोंचा येथील 2 लोगों का समावेश है. वहीं कोरोनामुक्त हुए 19 मरीजों में गडचिरोली 8, अहेरी 4, चामोर्शी 2, मुलचेरा 1 व देसाईगंज के 4 लोगों का समावेश है. अबतक जिले में बाधितों की कुल संख्या 9020 पर पहुंची है. जिसमें से 8733 बाधित कोरोनामुक्त हुए है. वहीं 185 सक्रीय मरीजों पर उपचार शुरू है.