MARRIAGE

Loading

गडचिरोली. दोनों परिवार के सहमती व रिश्तेदारों के उपिस्थिती में आयोजित किया गया विवाह दहेज का कारण आगे कर तोडनेवाले दुल्हे के खिलाफ वधुपक्ष की ओर से गडचिरोली पुलिस थाने में 19 दिसंबर को शिकायत दर्ज की है. 

वधु के पिता द्वारा दिए गए शिकायत के तहत येवली निवासी उनकी पुत्री का नगरी के एक युवक के साथ रिश्ता तय हुआ था. विवाह कार्य हेतु मदद स्वरूप में वधुपक्ष की ओर से वर को 50 हजार रूपये नगद दिए. इस दौरान के कालावधि में कोरोना संक्रमण के चलते प्रस्तावित विवाह समारोह आगामी समय के लिए टाल दिया था. आपस में चर्चा कर 20 दिसंबर 2020 को विवाह करने का तय हुआ था.

जिससे तहत विवाह की पत्रिका भी छापी गई. डेकोरेशन, कपडे, सोने के आभूषण, किराणा आदि साहित्य खरीदी पर अबतक करीब डेढ लाख रूपयों तक का खर्च किया गया. इस दौरान अचानक 17 दिसंबर को गैरअर्जदार दुल्हे ने वधु पक्ष से मोबाईलन से संपर्क कर 3 लाख रूपयों के दहेज की मांग की, यह राशी न देने पर यह विवाह नहीं होगा, ऐसी बात कहीं, ऐसी जानकारी वधु के पिता ने शिकायत में दर्ज की है.