पुलिस का शराब भट्टी पर छापा, 1 लाख 40 हजार रूपयों का माल जब्त

    Loading

    गड़चिरोली. गड़चिरोली पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले चांदाला टोली गांव में अवैध तरीके शुरू महुआ शराब भट्टी पर गड़चिरोली पुलिस ने छापामार कार्रवाई की. इस कार्रवाई में पुलिस ने 1 लाख 40 हजार 500 रूपयों का माल जब्त किया है. वहीं इस मामले में चांदाला टोली निवासी जयप्रकाश गोमाजी उसेंडी और निखिल देविदासदुग्गा नामक दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. 

    प्राप्त जानकारी के अनुसार, चांदाला टोली के जंगल क्षेत्र में अवैध तरीके से महुआ शराब भट्टी शुरू होने की गोपनिय जानकारी गड़चिरोली पुलिस को मिली. जानकारी मिलते ही गड़चिरोली पुलिस की टीम उक्त जंगल में पहुंचकर खोजमुहिम शुरू कर दी.

    इसी बीच जंगल क्षेत्र में महुआ शराब भट्टी दिखाई दी.  जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 1 लाख 22 हजार 500 रूपये किमत का महुआ सडवा, 35 नग प्लास्टिक ड्रम, 18 हजार रूपये किमत की 90 लीटर महुआ फुल की शराब, ऐसा कुल 1 लाख 40 हजार 500 रूपयों का माल जब्त किया है. वहीं संबंधित दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है.

    यह कार्रवाई जिला पुलिस अधिक्षक अंकित गोयल, अपर पुलिस अधिक्षम समीर शेख, उपविभागीय पुलिस अधिकारी प्रणिल गिल्डा के मार्गदर्शन में तथा थानेदार अरविंद कतलाम के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक चव्हाण व उनकी टीम ने की है.