आग में कुक्कुट पालन का शेड जलकर खाक, सुशिक्षित बेरोजगार ने की मुआवजे की मांग

    Loading

    आरमोरी. शहर के वासाला सड़क से सटे नवनिर्मित कुक्कूटपालन शेड को आग लगने से संपूर्ण शेड़ जलकर खाक होने की घटना सोमवार को शाम के दौरान घटी. इसमें सुशिक्षित बेरोजगार का व्यापक नुकसान हुआ है. मुआवजा देने की मांग हो रही है. 

    आरमोरी शहर के प्रदिप मुर्वतकार इस सुशिक्षित युवक ने आत्मनिर्भर होने के दृष्टि से कुक्कूटपान व्यवसाय शुरू करने का निश्चय किया था. जिसके तहत उसने वासाला मार्ग से सटकर कुक्कूटपालन शेड का निर्माण कर साहित्य डाले थे. इस बिच कल शाम के दौरान अचानक शेड़ को आग लगी. कुछ पलों में ही आग ने रौद्र स्वरूप धारण किया.

    इस आग में संपूर्ण शेड के साथ हजारों रूपये किंमत के साहित्य जलकर खाक हो गए. इसमें प्रदीप मुर्वतकार का लाखों रूपयों का नुकसान होने का प्राथमिक अनुमान है. संबंधित विभाग तत्काल पंचनामा कर नुकसान मुआवजा देने की मांग सुशिक्षित बेरोजगार मुर्वतकार के साथ वासाला के ग्रामीणों ने की है.