तूर फसलों का उत्पादन आधे पर, बुआई खर्च निकलना भी मुश्किल

    Loading

    चामोर्शी: तहसील के किसान खरीफ सीजन में खेतों के बांध पर तुअर फसलों की बुआई करते है. जिससे किसान बीज खरीदी करते है. बुआई के लिए बांधों पर मट्टीकार्य किया जाता है. किंतू मौसम की मार के चलते इस वर्ष तुअर फसलों का उत्पादन आधे पर आया है. जिससे किसानों को वित्तीय फटका लगा है. बुआई खर्च निकालना भी किसानों के लिए मुश्किल हो रहा है. 

    किसान हल्के व भारी तुअर फसलों की बुआई करते है. तुअर फसलों पर फुलों की बहार आयी थी. तभी किटों का प्रकोप हुआ. जिस कारण फसलों का व्यापक नुकसान हुआ है. इसके बाद बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि हुई. इससे भी फसलों का व्यापक नुकसान हुआ है. फिलहाल तुअर फसलों की कटाई का कार्य जारी है. तुअर फसलों की बुआई हेतु किया गया खर्च निकलना भी मुश्किल हुआ है.

    आहार में सब्जीयों के साथ ही दाल भी आवश्यक होती है. किंतू इस वर्ष दाल का उत्पादन में भारी गिरावट होने की संभावना है. जिससे इस बार दाल की किंमत आसमान छूने की बात कहीं जा रही है. रब्बी फसलों को इस वर्ष पोषक वातावरण नहीं मिलने से इस वर्ष रब्बी फसल भी हाथ से जाने की संभावना है. जिससे किसानों में मायुसी छायी है.