गड़चिरोली बंद आंदोलन से उक्त घटना का किया निषेध

    Loading

    गड़चिरोली. राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा, बहुजन क्राती मोर्चा व भारत मुक्ती मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय संयोजक वामन मेश्राम के आदेश पर आज 25 जून को भारत बंद का आयोजन किया गया था. जिसके तहत गड़चिरोली में भी बंद का ऐलान कर इंदिरा गांधी चौक में निषेध सभा आयोजित की गई. 

    भारत मुक्ती मोर्चा प्रभारी जनार्दन ताकसांडे की अध्यक्षता में निषेध सभा ली गई. नुपूर शर्मा ने महम्मद पैगंबर के खिलाफ आपत्तीजनक टिप्पणी की थी. इतने महान व्यक्ति पर बेबुनियादी आरोप करने से 57 देशों ने उनके वक्तव्य का निषेध किया. जिससे मुस्लिमों की भावना आहत हुई है. हिंदू-मुस्लिम विवाद निर्माण कर एकता व अखंडता को बाधा निर्माण हुई है. हिंदू-मुस्लिम इन 2 धर्मो में विवाद निर्माण करने के कारण भारत बंद कर उक्त मामले का निषेध किया गया.

    इस निषेध सभा में पिरिपा के जिलाध्यक्ष मुनीश्वर बोरकर, पूर्व पार्षद गुलाब मडावी, सामाजिक कार्यकर्ते विलास निंबोरकर, भारत मुक्ती मोर्चा के सचिव प्रमोद राऊत, मुलनिवासी संघ के प्रमोद बांबोले, महाविआ के गुरुदेव भोपये, श्रीनिवास गेडाम, रोशन उके, जीवन मेश्राम, नाजूक भैसारे, प्रेमाला शंकर, किशोर मेश्राम, पी. एल. रामटेके, खेमदेव हस्ते, सिध्दार्थ रामटेके इनके साथ नागरिक उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन भोजराज कान्हेकर ने किया, आभार दिलीप नंदेश्वर ने माना.