विदर्भस्तरीय भजन स्पर्धा में पुलखल का भजन मंड़ल रहा अव्वल

    Loading

    चामोर्शी. तहसील के कान्होली में दीपावली महोत्सव आयोजन समिति की ओर से 3 से 6 नवंबर के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों के साथ ही विदर्भस्तरीय खुली भजन स्पर्धा आयोजित की गई थी. इस भजन स्पर्धा में पुलखल के दत्त संप्रदाय भजन मंड़ल अव्वल स्थान पर रहा. 

    3 नवंबर को विदर्भस्तरीय खुली भजन स्पर्धा आयोजित की गई. इसमें 16 भजन मंडल ने सहभाग लिया था. स्पर्धा में द्वितीय क्रमांक पर अखिल भारतीय गुरुदेव सेवा भजन मंडल बोथली तथा तृतीय स्थान पर राजर्षी शाहू महाराज भजन मंडल पुरानी दिघोरी रहा.

    वहीं रंगोली स्पर्धा में गुट – अ में मयुरी आभारे अव्वल, द्वितीय शीतल चुनारकर, तृतीय सविता पाल, ‘ब ‘ गुट से  वैष्णवी खेडेकर प्रथम, द्वितीय श्वेता धोटे, तृतीय सुहानी फाले, बैलबंडी सजावट स्पर्धा में दिगांबर गोहणे अव्वल, द्वितीय मंगलदास भाकरे, तृतीय विकास चौधरी, कबड्डी स्पर्धा में सिंधुदुर्ग कबड्डी क्लब प्रथम, द्वितीय टिपागड कबड्डी क्लब ने प्राप्त किया. वहीं गांव के कोरोना योद्धा के रूप में डा. घागरगुंडे का सत्कार किया गया.

    वहीं स्वयंसेवक दिगांबर गोहणे, दुशांत ठाकूर, राकेश राऊत, शीतल नानगिरवार का भी सत्कार किया गया. विजेताओं का पुरस्कार देकर सन्मानित किया गया. समापन व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन सरपंच वंदना नागापुरे ने किया. अध्यक्षता राजेश गोहणे ने की. प्रमुख अतिथी के रूप में उपसरपंच प्रीतम देशमुख, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष संजय खेडेकर, विमुस अध्यक्ष नवनाथ चौधरी, ग्रापं सदस्य प्रफुल बारसागडे, चारुशीला खेडेकर, संगिता झरकर, सविता गेडाम, शिवराम खेडेकर, किशोर धोटे आदी उपस्थित होते. कार्यक्रम की प्रस्तावना भाऊराव म्हशाखेत्री ने रखी. संचालन राकेश धोटे ने किया, आभार मंथन कुथे ने माना.