अवैध सावकारी करनेवाले के घर पर छापा, सहकार विभाग की कार्रवाई; दम्पत्ती द्वारा आक्षेपार्ह दस्तावेज जब्त

    Loading

    गड़चिरोली. शहर की अवैध सावकारी करनेवालों के घर पर सहकार विभाग व पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से छापा मारकर नियमबाह्य रूप से चलनेवाले सावकारी व्यवहार के दस्तावेज जब्त कर उनके खिलाफ सावकारी अधिनियम 2014 की धारा 16 अंतर्गत कार्रवाई की गई. कार्रवाई किए गए अवैध सावकार दम्पत्ती का नाम शहर के गांधी वार्ड क्र. 9 निवासी मनोज मुरलीधर नेवलकर व मिना मनोज नेवलकर है. 

    जिला उपनिबंधक सहकारी संस्था तथा सावकार के निबंधक गड़चिरोली प्रशांत धोटे के आदेश के तहत सरकार की ओर अवैध सावकार के तहत 25 नवंबर व 7 दिसंबर 2022 को पुलिस थाना की ओरसे व अन्य 5 शिकायतकर्ताओं की शिकायते प्राप्त हुई. इस शिकायत के तहत मनोज मुरलीधर नेवलकर व मिना मनोज नेवलकर यह दम्पत्ती बचत गुट के नाम पर अवैध सावकारी करने की जानकारी मिली.

    सहकारी संस्था के सहायक निबंधक हेमंत सौलाखे, जिला उपनिबंधक सहकारी संस्था के सहायक निबंधक (प्रशासन) संजिव देवरे ने दस्ते के साथ अवैध सावकारी करनेवाले दम्पत्ती के घर पर छापा मारा. इस दौरान घर से अनेक आक्षेपार्ह दस्तावेज पाए गए. वह जब्त किए गए. उक्त दस्तावेज की विस्तृत जांच करने के पश्चात कानुनी कार्रवाई की जानेवाली है. ऐसी जानकारी निबंधक हेमंत सौलाखे ने दी है.

    उक्त कार्रवाई गड़चिरोली के जिला उपनिबंधक प्रशांत धोटे के मार्गदर्शन में सहकारी संस्था के सहाय्यक संजिव देवरे, सहकारी संस्था के सहायक निबंधक हेमंत सौलाखे, सहकारी अधिकारी श्रेणी- कुरखेडा के सुशिल वानखेडे, विजय पाटील, शैलेंद्र खांडरे, हेमंत जाधव, ऋषीश्वर बोरकर, शालीकराम सोरते, शांताराम कन्नमवार, शैलेय वैद्य, तुषार सोनुले, प्रशांत पेमलवार, महिला कर्मचारी अनिता हुकरे, धारा कावे ने की. इस दौरान गवाह के रूप में विभिनन कार्यकारी सहकारी संस्था के गुटसचिव रमेश कोलते, आविकां संस्था खरपुंडी के घनश्याम भुयारी ने कार्य संभाला. 

    आक्षेपार्ह दस्तावेज क समावेश 

    सत्र चलाकर आक्षेपार्ह दस्तावेज की खोज करने पर 3 कोरे स्टैप पेपर, 4 कोरे धनादेश, 2 रेव्हेन्यू तिकीट लगाए रसीद, राशी पंजीयन होनेवाले 30 पर्चिया, 3 रजीस्टर के पन्ने व 10 हिसाब के पंजीयन बुक, 10 बैंक पासबूक, अनेक लोगो के नाम पर होनेवाले मतदान कार्ड, पैनकार्ड, आधार कार्ड के प्रत 65 प्रती, बिक्री पत्र, मालमत्ता पत्र आदि आक्षेपार्ह दस्तावेज जांच हेतु कब्जे में लिए गए. 

    शिकायतकर्ता आगे आकर करे शिकायत 

    गैरकानुनी शिकायतों के तहत कुछ शिकायत होने पर जिला उपनिबंधक सहकारी संस्था गड़चिरोली तथा तहसील सहायक निबंधक सहकारी संस्था इस कार्यालय में शिकायतकर्ता आगे आकर शिकायत दर्ज करे,ऐसा आह्वान सहकारी संस्था के जिला उपनिबंधक प्रशांत धोटे ने किया है.