Rainfall
File Photo

    Loading

    गड़चिरोली. मौसम विभाग ने विदर्भ समेत गड़चिरोली जिले के कुछ जगह तुफानी हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई थी. जिसके तहत आज मंगलवार को शाम के दौरान अचानक मौसम में बदलांव हुआ. तेज हवाएं चलने लगी. इसके साथ ही हल्की बुंदाबांदी भी हुई. इस बिच बिजली आपूर्ति खंड़ित होने से नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. 

    शाम 6.30 बजे के दौरान गड़चिरोली शहर परिसर में बिजली के कड़कड़ाहट के साथ तुफानी हवाएं बहना शुरू हुए. जिससे कुछ समय के लिए शहर समेत परिसर की बिजली आपूर्ति खंड़ित हुई. बाद में हल्की बुंदाबांदी भी शुरू हुई. जिससे वातावरण में शितलता दिखाई दी. धूप व तपीश से त्रस्त नागरिकों को इससे कुछ राहत मिली है.

    जिले के सिरोंचा तहसील में तुफानी हवाएं व ओलावृष्टि के साथ बारिश हुई. जिससे जनजिवन प्रभावित हुआ. बिते कुछ दिनों से वातावरण में बदलावं दिखाइ्र दे रहे हे. जिससे जिले में मान्सून के आगमन की आहट दिखाई दे रही हे.