मतदाता पंजीयन के प्रलंबित दावे हल करें, विभागीय आयुक्त प्राजक्ता लवांगरे-वर्मा का निर्देश

    Loading

    गड़चिरोली. मतदाता सुची आगामी 5 जनवरी 2022 को अंतिम स्वरूप में जारी करने की सूचना चुनाव आयोग ने दी है. जिससे मतदाता पंजयीन के प्रलंबित दावे व हरकत तत्काल हल करें, ऐसी सूचना विभागीय आयुक्त  प्राजक्ता लवंगरे-वर्मा ने दी है. छायाचित्र समेत मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरिक्षण कार्यक्रम संदर्भ में आयोजित जायजा बैठक में वह बोल रही थी.

    वर्तमान स्थिति में जिले में विधानसभा क्षेत्र से 935 मतदान केंद्र है. इसमें कुल मतदाता 790502 होकर पुरूष 400113, महिला 390368 तो तृतीयपंथी 3 है. 1 नवंबरस से नये मतदाता पंजीयन के लिये, सूची से नाम हटाने व नाम अन्यत्र स्थलातंतरीत करने के लिये 22118 आवेदन प्राप्त हुए है. 8949 आवेदन स्वीकारकर 131 नामंजूर किए गए है. 13038 आवेदन प्रलंबित है.

    20 दिसंबर तक संबंधित लंंबित आवेदन हल करने का लक्ष्य है. मतदाता सूची 100 फिसदी सही करने के लिये सभी दावे व हरकत समय पर हल कर मतदाताओं को उसकी सूचना देना आवश्यक है.

    मतदाता सूची में 80 आयुसीमा से अधिक तथा 100  वर्ष आयुसीमा वाले मतदाता संदर्भ में गांव में जाकर निरीक्षण करें. और 80-89 आयु के 15844 मतदाता, 90-99 आयु के 3005 तो 100 से अधिक आयु के 273 मतदाता है. जायजा बैठक में जिलाधिश संजय मीणा, मुख्य वनसंरक्षक किशोर मानकर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुमार आशिर्वाद, अपर पुलिस अधिक्षक समीर शेख, प्रकल्प अधिकारी आशिष येरेकर, जिला नियोजन अधिकारी तेहबहादुर तिडके समेत सभी विभागप्रमुख उपस्थित थे. 

    स्वीप कार्यक्रम की गति बढ़ाए

    मतदाताओं में जनजागृति करने के लिये चलाए जानेवाले स्वीप कार्यक्रम की गति बढ़ाने की सूचना विभागीय आयुक्त ने बैठक में दी. नये मतदाताओं को पंजीयन, मतदान पहचानपत्र की दुरूस्ती प्रक्रिया, मतदान का महत्व आदि संदर्भ मेंं चलाए जानेवाले विभिन्न उपक्रम शुरू करें. वहीं दुर्गम क्षेत्र में स्थानीय प्रशासन को स्वीप संदर्भ में कार्यक्रम लेने का निर्देश भी उन्होंने दिया. 

    जिला नियोजन की निधि का लिया जायजा 

    विभागीय आयुक्त प्राजक्ता लवांगरे ने जिला नियोजन में विभिन्न योजनाओं की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया. इस समय मार्च अंत तक वितरित की गई निधि समय पर खर्च करने की सूचना संबंधित यंत्रणाओं को दी. विभाग निहाय जायजा बैठक लेकर तत्काल स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग तथा शिक्षा विभाग के प्रस्तावित कार्य पूर्ण करने की सूचना प्रशासन के दी.