शिवनगर की झोपडपट्टी न हटाए – अभारिप की मांग

Loading

गडचिरोली. स्थानीय चामोर्शी मार्ग पर बसी शिवनगर झोपडपट्टी न हटाएं, ऐसी मांग अखिल भारतीय रिपब्लिकन पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष रोहिदास राऊत इनके नेतृत्व में झोपडपट्टी वासियां के एक प्रतिनिधी मंडल ने गडचिरोली के उपवनसंरक्षक कुमार स्वामी इनकी प्रत्यक्ष भेट लेकर चर्चा द्वारा की है. 

विगत 5 से 6 वर्षो से गरीब लोग छोटी छोटी झोपडियां निर्माण कर निवास कर रहे है. मजदूरी, लोगों के घर काम कर अपना जिवनयापन कर रहे है. मात्र वनविभाग ने नवंबर माह में इन झोपडपट्टी धारकों को अचानक नोटिस भेजकर जगह खाली करने करने के आदेश दिए है. जिससे सभी झोपडपट्टीवासी भयभित हुए है. सर्दी के मौसम में उनके समक्ष निवास की समस्या निर्माण हुई है. बतां दे कि, वनविभाग के अधिकारियों ने कुछ माह पूर्व संयुक्त गिनती कर अपने जगह की सीमा निश्चित की थी. इस सीमा के बाहर झोपडियों का निर्माण नागरिकों ने किया है. जिससे वनविभाग को इस झोपडियां हटाने का सवाल ही निर्माझा नहीं होता है.

ऐसी बात प्रतिनिधी मंडल के उपवनसंरक्षक के ध्यान में लायी. झोपडियां हटाने की कार्रवाई रोके, ऐसी मांग प्रतिनिधी मंडल ने की है. उक्त झोपडियां हटाने पर रिपब्लिकन पार्टी व झोपडपट्टी वासियों द्वारा तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी रिपब्लिकन पार्टी ने दी है. प्रतिनिधी मंडल में रिपब्लिकन पार्टी के जिला सरचिटणीस हंसराज उंदिरवाडे, कोषाध्यक्ष अशोक खोब्रागडे, तहसील अध्यक्ष प्रल्हाद रायपुरे, शिवनगर झोपडपट्टी संगठना के नरेश वालके, सुखदेव बावणे, भाऊराव थोरात, सुहानी मेश्राम उपस्थित थे.