महंगाई के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान, डेढ़ लाख हस्ताक्षर लेने की ब्राम्हणवाड़े ने दी जानकारी

    Loading

     

     

    गड़चिरोली, ब्यूरो. संपूर्ण देश में पेट्रोल, डीजल समेत अन्य जीवनावश्यक वस्तुओं के दाम बढ़ गये है. लेकिन इस ओर केंद्र सरकार अनदेखी कर रही है. इसके खिलाफ देश के विभिन्न राज्यों में आंदोलन भी किये जा रहे हैं. बावजूद इसके केंद्र की भाजपा सरकार महंगाई कम करने तैयार नहीं है. जिससे केंद्र सरकार का ध्यानाकर्षण कराने के लिये जिला युवक कांग्रेस की ओर संपूर्ण जिले में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा. वहीं डेढ़ लाख हस्ताक्षर लेकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री को ज्ञापन भिजवाया जाएगा. यह हस्ताक्षर अभियान आंदोलन 11 जुलाई  से चलाने की जानकारी युकां के जिलाध्यक्ष महेंद्र ब्राम्हणवाड़े ने दी है.

    उन्होंने बताया कि पिछले कुछ माह से लगातार पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेंडर समेत जीवनाश्यक वस्तुओं के दामों में वृद्धि हो रही है. इतिहास में पहली बार पेट्रोल और डीजल के दाम 100 के पार हो गये है. इसका विपरीत परिणाम विभिन्न तबकों के नागरिकों पर हो रहा है. पेट्रोल, डीजल के दाम बढ़ने के कारण अन्य सामग्री और यातायात के दाम भी बढ़ गये हैं. जिससे आम नागरिकों को वित्तीय नुकसान उठाना पड़ रहा है. इसका निषेध करने के लिये जिले के विभिन्न पेट्रोलपंप पर हस्ताक्षर अभियान चलाकर डेढ़ लाख लोगों के हस्ताक्षर लिये जाएंगे. इसी कालावधि में जिले में साईकिल रैली निकालकर केंद्र सरकार का निषेध किया जाएगा. ऐसी जानकारी भी युकां के जिलाध्यक्ष महेंद्र ब्राम्हणवाड़े ने दी है.

    ———————————————-

    8 जीजीपी – 24