ST Strike
File Photo

    Loading

    गड़चिरोली. नए वर्ष की शुरूआत सभी लोग खुशी और उत्साह करते है. किंतु रापनि कर्मीओं की हड़ताल अभी तक खत्म न होने से यात्रियों को नए वर्ष में गैर सुविधा का सामना करना पड़ रहा है. अब तक गड़चिरोली विभाग के 208 कर्मचारी निलंबित किए जाने की जानकारी है. 28 अक्टूंबर से शुरू होनेवाली हड़ताल अभी तक कायम है. मांगे मान्य होने तक रापनि कर्मी हड़ताल पर अडे है. 

    रापनि कर्मीओं को सरकार में विलीनीकरण करने के मांग हेतु 28 अक्टूंबर से कर्मीओं ने हड़ताल को शुरूआत की. ऐन दिवाली त्यौहार में बस बंद होने से यात्रियों के बड़े हाल हुए. वह अभी भी शुरू है.

    नए वर्ष में हड़ताल खत्म होकर बसेसवा पूर्ववत शुरू होगी, ऐसी आंस यात्रियों को थी. किंतु कर्मचारी हड़ताल अडे होने से यात्रियों को नए वर्ष में भी गैर सुविधा का सामना करना पड़ रहा है. राज्य सरकार विगत डेढ माह के अधिक कालावधी से शुरू हड़ताल उठाने के लिए प्रयास कर रही है. अनेक कर्मचारियों को निलंबित करने के बावजूद कर्मचारी मांग पर अडे है.

    अब तक गडचिरोली विभाग अंतर्गत गडचिरोली, ब्रम्हपुरी व अहेरी डिपो के करीबन 208 कर्मचारी निलंबित किए गए है. कोरोना के चलते पहले ही एसटी सेवा कुछ कालावधि तक बंद रहने से रापनि का करोडो रूपयों का नुकसान हुआ. अब फिर से कर्मचारियों के हड़ताल से रापनि को वित्तिय नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. 

    हड़ताल पिछे लेने की प्रतिक्षा

    राज्य समेत जिले की एसटी की सेवा पूरी तरह बंद होने से ग्रामीण क्षेत्र के छात्र आम यात्रियों को बड़ी परेशानी हो रही है. निजी यात्रि धारक इसका लाभ लेकर दो गुना पैसे ले रहे है. जिससे यात्रियों को वित्तिय, मानसिक परेशानी सहन करनी पड़ रही है. जिससे एसटी कर्मचारी हड़ताल पिछे लेने की प्रतिक्षा लगी है.