Oxygen plant to be built in JNPT
File Photo

    Loading

    • एम्बुलंस व 2 ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पन

    गड़चिरोली. कोरोना महामारी पर जिले ने सफलतापूर्वक रोका है. जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के व्यापक प्रयासों की यह फलश्रृति है. किंतू कोरोना के तिसरे लहर की संभावना को देखते हुए सतर्कता आवश्यक है. जिले में पूरक ऑक्सीजन प्लांट निर्मिती हो रही है. जिससे जिला ऑक्सीजन संदर्भ में स्वयंपूर्ण हुआ है, ऐसा कथन राज्य के नगर विकास मंत्री तथा जिले के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे ने किया.

     स्थानीय जिला अस्पताल में एलएमओ व पीएसए ऑक्सीजन प्लांट तथा एम्बुलंस का लोकार्पण आज, मंगलवार को पालकमंत्री के हाथों संपन्न हुआ. इस समय वे बोल रहे थे. जिला अस्पताल में 4 विभिन्न ऑक्सीजन प्लांट मंजूर हुए थे. उसमें से 2 प्लांट के साथ ही 14 वें वित्त आयोग से एम्बुलसं स्वास्थ्य पथक के लिए उपमुख्यमंत्री वित्तीय योजना अंतर्गत 5 एम्बुलंस मिले है. उसका भी लोकार्पन पालकमंत्री के हाथों किया गया.

    इस समय जिप अध्यक्ष अजय कंकडालवार, नागपूर विभागीय आयुक्त प्राजक्ता लवंगारे, विधायक धर्मरावबाबा आत्राम, विधायक डा. देवराव होली, विधायक कृष्णा गजबे, जिलाधिकारी संजय मीणा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुमार आर्शीवाद, जिला शल्य चिकित्सक डा. अनिल रूडे तथा अन्य अधिकारी व पदाधिकारी उपस्थित थे. 

    लोकार्पन समारोह के बाद आगे मार्गदर्शन करते हुए पालकमंत्री शिंदे ने कहां कि, जिले में ऑक्सीजन की जरूरत ध्यान में लेते हुए राज्य सरकार द्वारा ऑक्सीजन प्लांट को मंजूरी प्रदान की गई. जिसके तहत ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण का कार्य शुरू है. इस प्लांट के कारण जिले के ग्रामीण क्षेत्र के साथ ही शहरी क्षेत्र के ऑक्सीजन की कमी  अब दूर हुई है. ऐसी बात उन्होने इस समय कहीं. 

    जल्द ही मेडिकल कॉलेज 

    जिले में मेडिकल कॉलेज की निर्मिती करे, ऐसी मांग निरंतर हो रही थी. उस दृष्टि से विशेष प्रयास शुरू है. जिले के मेडिकल कॉलेज संदर्भ में वरीष्ठ सतर पर तथा मुख्यमंत्री से चर्चा हुई है. आगामी कुछ दिनां में मेडिकल कॉलेज प्रत्यक्ष में शुरू होगा. इसके लिए विशेष प्रयास किया जानेवाला है. ऐसी बात भी पालकमंत्री ने इस समय कहीं. 

    सिरोंचा-आलापल्ली मार्ग की समस्या होगी हल 

    सिरोंचा-आलापल्ली इस राष्ट्रीय महामार्ग के दयनीय स्थिती संदर्भ में बोलते हुए पालकमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहां कि, आगामी समय में इस राष्ट्रीय महामार्ग की समस्या हल होनेवाली है. केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी से मुख्यमंत्री ने चर्चा कर राज्य के राष्ट्रीय महामार्ग संदर्भ में आवश्यक बदलाव व दुरूस्ती इस संदर्भ में चर्चा की. इसमें अपने जिले के सिरोंचा-आल्लापल्ली मार्ग का भी प्राथमिकता से जल्द से जल्द विचार होगा. राष्ट्रीय महामार्ग के संदर्भ में बैठक में चर्चा हुई है, ऐसी बात इस समय कहीं.