योजनाओं का लाभ लेकर जीवन स्तर ऊंचा उठाएं, प्रभारी अधिकारी विजय सानप का कथन

    Loading

    • रेगुठा उपपुलिस थाना की ओर से जीवनावश्यक वस्तूओं का वितरण 

    सिरोंचा. जिला पुलिस दल की ओर से ‘पुलिस दादालोरा खिडकी’ के माध्यम से चलाएं जा रहे विभिन्न योजनाओं का गांव के नागरिकों ने लाभ लेकर अपना जीवनस्तर उंचा उठाने का आह्वान रेगुंठा उपपुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी विजय सानप ने किया. 

    पुलिस अधिक्षक अंकित गोयल, अपर पुलिस अधिक्षक सोमय मुंडे, समीर शेख, अनुज तारे की संकल्पना से व उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुहास शिंदे के मार्गदर्शन में गड़चिरोली जिला पुलिस दल की ओर से पुलिस दादालोरा खिडकी के माध्यम से उपपुलिस थाना रेगुंठा अंतर्गत आनेवाले सभी गांवों के गरीब, आदिवासी परिवार को जीवनावश्यक वस्तूओं का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम में मार्गदर्शन करते हुए वे बोल रहे थे.

    इस कार्यक्रम में मार्गदर्शन करते हुए वे बोल रहे थे. उक्त कार्यक्रम का आयोजन अमर स्वरूप फाउंडेशन, पुलक मंच परिवार नागपुर व पुलिस दादालोरा खिडकी रेगुंठा उपपुलिस थाना के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था. कार्यक्रम की अध्यक्षता अमर स्वरूप फाउंडेशन, पुलक मंच परिवार नागपुर के अध्यक्ष मनोज ने की. प्रमुख अतिथी के रूप में पुलिस उपनिरीक्षक सागर पाटील, पुलिस उपनिरीक्षक निजाम सय्यद, सुहास खरे, अशोक नागपुरे, रोहित तायवाडे, राहुल मोहूर्ले, पवन चौधरी, रघुवीर मेश्राम, राहुल पांडे, सुनिल रोहनकर समेत सभी गांवों के प्रतिष्ठीत नागरिक, सभी पुलिस कर्मचारी उपस्थित थे. अमर स्वरुप फाऊंडेशन के सुहास खरे ने उपस्थित नागरिकों को मार्गदर्शन किया. 

    101 नागरिकों को जीवनावश्यक वस्तूएं बाटी 

    इस दौरान रेगुंठा उपपुलिस थाना अंतर्गत आनेवाले विभिन्न गांवों के 101 गरीब, आदिवासी बांधवों को जीवनावश्यक वस्तूओं के किट का वितरण किया गया. इसमें 5 किलो चावल, 1 किलो शक्कर, आधा किलो तेल, 5 किलो गेहु का आटा, 250 ग्रॅम चाय पत्ती, आधा किलो तुअर दाल, आधा किलो मुंग दाला, आधा किलो मुंगफल्ली, साबुन आदि साहित्यों का समावेश है. कुल 2 टन वस्तू का नागरिकों को वितरण किया गया.