गड़चिरोली नगर परिषद का बढ़ेगा दायरा, नप के सर्वसाधारण सभा में प्रस्ताव पारित

    Loading

    गड़चिरोली. गड़चिरोली जिले को  वर्ग अ का दिलाने के लिये गड़चिरोली नगर परिषद ने पहल शुरू कर दी है. इसी बीच सोमवार को नगराध्यक्ष योगिता पिपरे की अध्यक्षता में आयोजित में सर्वसाधारण सभा में एकजुटता से प्रस्ताव पारित किया गया है. वहीं इस सभा में नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न विषयों को लेकर चर्चाएं भी की गई.

    सभा में नगराध्यक्ष योगिता पिपरे, नप उपाध्यक्ष अनिल कुनघाड़कर, जलापुर्ति सभापति मुक्तेश्वर काटवे, सभापति वर्षा नैताम, पार्षद प्रमोद पिपरे, रमेश भुरसे, मुख्याधिकारी विशाल वाघ, केशव निबोंड, पार्षद वैष्णवी नैताम, लता लाटकर, निता उंदिरवाड़े, अल्का पोहणकर, रितु कोलते, पुजा बोबाटे, वर्षा बट्टे, रंजना गेड़ाम, मंजुषा आखाड़े,  सतीश विधाते, रमेश चौधरी, आनंद श्रृंगारपवार, नितिन उंदिरवाड़े, गुलाब मड़ावी, भुपेश कुलमेथे, संजय मेश्राम पार्षद उपस्थित थे. 

    नप में इन गांवों को जोड़ा जाएगा

    सोमवार को नगर परिषद में हुई सर्वसाधारण सभा में नगर परिषद का विस्तार करने के लिये प्रस्ताव पारित किया गया है. जिसमें गड़चिरोली शहर से सटे माडेतुकुम, नवेगांव, कोटगल, इंदाला, खरपुंड़ी इन ग्राम पंचायतों का समावेश करने का प्रस्ताव है. विशेषत: नगर परिषद का विस्तार करने संदर्भ में पारित किए गए इस प्रस्ताव को किसी भी पार्षद ने विरोध नहीं जताया.

    विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

    आयोजित सर्वसाधारण सभा में नगर परिषद का दायरा बढ़ाने के साथ ही विभिन्न विषयों पर चर्चाएं की गई. जिनमें प्रमुखता से महाराष्ट्र, गुंठेवारी विकास अधिनियम 2001 पर अमल करने और अमल करने के लिये एजंसी नियुक्त करने, चमोर्शी मार्ग का नाका चौक को क्रांतिसुर्य भगवान बिरसा मुंडा चौक नाम देने. नगर परिषद अंतर्गत स्कूल, फिल्टर प्लांट, पंप हाऊस, स्ट्रीट लाईट, नगर परिषद कार्यालय, नगर भवन में बिजली आपुर्ति करने के लिये 3 मेगावाट बिजली क्षमतावाला ऑनलाईन सोलर पॉवर प्रोजेक्ट तैयार करने, वर्ष 2022-23 इस वर्ष में प्राप्त होनेवाले वार्षिक योजना व राज्यस्तर योजना अंतर्गत निधि से कार्य प्रस्तावित करने, शहर के मुख्य मार्गो पर यात्रि प्रतिक्षालय निर्माण करने संदर्भ में चर्चा कर प्रस्ताव पारित किया गया. 

    क्या ग्रापं करेंगे प्रस्ताव मंजूर?

    सोमवार को हुई नगर परिषद की सर्वसाधारण सभा में गड़चिरोली शहर से सटे माडेतुकुम, नवेगांव, कोटगल, इंदाला, खरपुंड़ी इन ग्राम पंचायतों का नगर परिषद में समावेश करने संदर्भ में प्रस्ताव पारित किया गया. लेकिन ग्राम  पंचायत स्वतंत्र  यंत्रणा होने के कारण क्या नगर परिषद के इस प्रस्ताव को हामि भरेंगे, इस ओर लोगों की नजरे लगी है.