बाघ ने बनाया बच्छड़े को निवाला, गोगांव जंगल क्षेत्र की घटना

    Loading

    गड़चिरोली. गड़चिरोली तहसील में नरभक्षी बाघ की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है. पिछले कुछ दिनों से इस तहसील में बाघ के हमले में किसी भी मनूष्य अथवा मवेशियों की मृत्यु नहीं होने के कारण क्षेत्र के नागरिकों ने राहत की सांस ली थी. लेकिन अचानक जिला मुख्यालय से समीपस्थ गोगांव के जंगल में बाघ के हमले में गाय के बच्छडे की मृत्यु होने से पुन: इस क्षेत्र में दहशत का वातावरण निर्माण हो गया है.

    प्राप्त जानकारी के अनुसार, चार-पांच किसान अपने मवेशियों को जंगल में चराने के लिये ले गये थे. इस दौरान जंगल में अचानक बाघ ने मवेशियों पर हमला बोल दिया. इसमें भास्कर मुनघाटे नामक किसान के मालिका गाय के बच्छड़े की मृत्यु हो गयी. 

    इस घटना से पुन: परिसर में दहशत का वातावरण निर्माण हो गया है. वनविभाग तत्काल नुकसानग्रस्त किसान को मुआवजा दे, ऐसी मांग परिसर के किसानों ने की है.