Tiger
File Photo

देसाईगंज.  खेत परिसर में चरने गई गाय पर बाघ ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया है. यह घटना बुधवार को देसाईगंज तहसील के खेत परिसर में घटी. इस घटना से फिर एक बार इस क्षेत्र में बाघ की दहशत निर्माण हो गयी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हमेशा की तरह बुधवार को कोंढाला गांव का चरवाह मवेशियों को लेकर खेत परिसर में चराने के लिये गया  था. इस बीच दोपहर के दौरान बाघ ने विठ्ठल पेटकुले नामक किसान के मालिकाना गाय पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया. इस घटना की जानकारी चरवाह ने ग्रामीणों को देते ही ग्रामीणों ने खोजमुहिम शुरू कर दी.

इस दौरान पंचफुला ठवरे नामक महिला किसान के खेत में गाय मृत अवस्था में मिली. वनविभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का पंचनामा किये है. बता दे कि, देसाईगंज तहसील के कोंढाला, उसेगांव क्षेत्र में बाघ का विचरण है. ऐसे में बाघ गाय का शिकार करने पर इस क्षेत्र मे फिर से बाघ की दहशत निर्माण हो गयी है. वहीं वर्तमान स्थिति में किसानों द्वारा खेती की मरम्मत करना शुरू कर दिया है. जिससे किसानों को खेतों में जाना पड रहा है. लेकिन इस घटना से क्षेत्र के किसान पुरी तरह भयभित हो गये है.