The wards of Khandla Group will be illuminated, the work of installing electric poles starts

Loading

अहेरी. तहसील के खांदला ग्राम पंचायत  के तहत आने वाले गांव के कई वार्ड अंधेरे में थे. नागरिकों की मांग पर जिप अध्यक्ष अजय कंकडालवार ने बिजली के खंभे लगाने को मंजूरी दी है.  इस कार्य का शुभारंभ पंस सभापति भास्कर तलांडे के हाथों किया गया.

खांदला ग्रामपंचायत अंतर्गत गोलाकर्जी, रायगट्टा व खांदला के कुछ वार्ड  के लोग अंधेरे में रात बिताते थे. उक्त वार्ड के नागरिकों की शिकायत पर  सरपंच शकुंतला कुलमेथे ने जिप अध्यक्ष अजय कंकडालवार से बिजली के खंभे लगाने की मांग की. जिप अध्यक्ष ने इसे गंभीरता से लेते हुए बिजली पोल को मंजूरी दी है. 

इस समय खांदला के सरपंच शंकुतला कुलमेथे, जिप सदस्य अजय नैताम, ग्रापं सदस्या वंदना अलोने, गुट संवर्ग विकास अधिकारी घडदे, सुरेश पेंदाम, नारायण चालुरकर, सदू पेंदाम, रविता पेंदाम व गांव के नागरिक उपस्थित थे.