…तो पेपरमिल के खिलाफ छेडेंगे आंदोलन; विधायक डा. होली ने दी चेतावनी

    Loading

    गड़चिरोली. आष्टी पेपरमिल से धिरे-धिरे सभी मशीनरी बल्लारपुर में स्थालातंरित किया जा रहा है. जिससे मिल के कामगारों पर बेरोजगार होने की नौबत आन पड़ी है. जिससे यहां के कामगारों को बलारशहा पेपर मिल में समावेश करें, अन्यथा पेपर मिल के खिलाफ तीव्र आंदोलन छेडेंगे, ऐसी चेतावनी गड़चिरोली विस के विधायक डा. देवराव होली ने दी है. विधायक डा. होली ने आष्टी पेपरमिल के कामगारों से उनकी समस्याओं को लेकर चर्चा की. इस समय वह बोल रहे थे.

     विधायक डा. होली ने कहा कि, आष्टी पेपरमिल गड़चिरोली का पहला व एकमात्र बड़ा उद्योग  है. मिल के तत्कालीन प्रशासन ने मिल शुरू करते समय करारनामा द्वारा स्थानीय नागरिकों की जमीन लेकर उन्हें कायमस्वरूपी नौकरी देने का करार किया था. मात्र अब उन्हीं कामगारों को काम से निकाला जा रहा है.

    ऐसे में आष्टी पेपर मिल के प्रशासन आष्टी पेपरमिल का काम बंद कर बल्लारपुर में स्थानांतरीत हो रहे है. इसके लिये मशिनरी भी बल्लारपुर में ले जाया जा रहा है. जिससे स्थानीय कामगारों को बल्लारपुर की पेपरमिल में समावेश कर उन्हें सरकारी नियम नुसार ग्रॅच्युईटी समेत अन्य फंड़ उपलब्ध करा दे. ऐसा नहीं करने पर मिल प्रशासन के खिलाफ तीव्र आंदोलन छेड़ा जाएगा. ऐसी चेतावनी विधायक डा. होली ने दी.