बाघ का मवेशियों पर हमले का प्रयास, पेरमिली के नर्सरी में हुआ मामला

    Loading

    पेरमिली. अहेरी तहसील के पेरमिली वनपरिक्षेत्र कार्यालय अंतर्गत आनेवाले नर्सरी में बाघ ने मवेशियों पर हमला करने का प्रयास किया. यह घटना आज 25 अक्टूंबर को दोपहर 4 बजे के दौरान घटी. इस दौरान कार्यरत चौकीदार के साथ वनमजदूरों ने चिल्लाकर बाघ को वहां से भगाने से अनुचित घटना टल गई. पेरमिली परिसर में बाघ का दर्शन होने से नागरिकों में दहशत निर्माण हुई है. 

    15 अक्टूंबर को पेरमिली गांव से कुछ दूरी पर स्थित कुरुमपल्ली-कोडेकसा जंगल परिसर में बाघ ने हमला कर बछडे को मार गिराया था. वहीं दुसरी घटना में बैल के झुंडा पिछा करने की घटना हुई थी. जिससे इस परिसर में बाघ के विचरण से नागरिकों में दहशत निर्माण हुई थी. इस बिच आज सोमवार को दोपहर के दौरान पेरमिली वनपरिक्षेत्र कार्यालय अंतर्गत आनेवाले नर्सरी में बाघ ने चराई कर रहे बैलों का पिछा करते हुए स्थानीय चौकीदार को दिखाई दिया.

    समय पर चौकीदार समेत यहां कार्य करनेवाले वनजदूरों के चिल्लाने से बाघ जंगल की दिशा में भाग खडा हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही पेरमिली वनपरिक्षेत्र के प्रभारी वनपाल एम. के. तिम्मा यह घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया. उक्त घटना पल्ले-रामपल्ली-कुसमपल्ली इस मार्ग के नर्सरी में होने से इस मार्ग से आवागमन करनेवाले नागरिकों में दहशत का वातावरण है.