ट्रव्हल्स पलटी, 18 यात्रि हुए घायल; घायलों में 2 बालक के साथ गर्भवति माताओं का समावेश

    Loading

    • कोरची- बेडगाव राज्य महामार्ग पर घटना

    कोरची. तेज रफ्तार निजि ट्रव्हल्स पर से चालक का नियंत्रण छूटने से ट्रव्हलस सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. इस दूर्घटना में 18 यात्रि घायल होने की घटना आज शुक्रवार 25 नवंबर को सुबह 11.30 बजे के दौरान कोरची-बेडगाव राज्य महामार्ग पर के बेडगांव समिप घटी. बतां दे कि, इस दूर्घटना में ढाईवर्षीय बालक के साथ ही 2 गर्भवति माताओं का समावेश है. इसमें 4 यात्रियों की हालत गंभीर होने की जानकारी है. 

    प्राप्त जानकारी के अनुसार एम. एच. 40 एन. 1014 क्रमांक की बस 35 से 40 यात्रियों को लेकर कोटगुट से तहसील मुख्यालय की ओर आ रही थी. इस दौरान तहसील मुख्यालय से 4 किमी दूरी पर स्थित बडगांव के समिप तेज रफ्तार होनेवाले ट्रव्हल्स चालक का वाहन पर से नियंत्रण छूटने के कारण बस सड़क किनारे स्थित गड्ढे में पलट गई. दूर्घटना की जानकारी मिलते ही बेडगांव पुलिस यह घटनास्थल पर पहुंचकर मामले का पंचनामा किया. बस चालक पर मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच बेडगांव पुलिस थाने के पुलिस उपनिरीक्षक अनिल नानेकर कर रहे है. 

    घायलों में इनका समावेश 

    उक्त दूर्घटना में बेडगांव निवासी रामचंद्र टेंभुलकर (75), कुरखेडा निवासी जयाबाई धुर्वे (70), कोरची निवासी  संताबाई मडावी (35), सोनपुर निवासी श्यामलाल पुरमे (65), ललिता पडोटी (40), नांदली निवासी कुमारी गावडे (30), बोरी निवासी अंबरीबाई टेंभुलकर (36) व निकिता टेंभुलकर (21), कोटगुल निवासी दीपिका शिकारी (25), रामलाल शिकारी (40), बालक अरमान शिकारी (ढाई वर्ष), रचना शिकारी (7), नंदिनी शिकारी (3),  कोरची निवासी आनंदराव मरापे (56), मोहगांव निवासी हिलम मडावी (21), मनोज मडावी (25) ऐसे कुल 18 यात्रि इस दूर्घटना में घायल हुए है. खासकर इस दूर्घटना में 2 बालकों के साथ 2 गर्भवति माताएं भी घायल हुए है. 

    गंभीर मरीज जिला अस्पताल में रेफर 

    इस दौरान इस दूर्घटना में 4 यात्रियों की हालत गंभीर होने से उन्हे कोरची के ग्रामीण अस्पताल में प्राथमिक उपचार के पश्चात गड़चिरोली के जिला अस्पताल में रेफर किया गया है. गंभीर घायलों में दिपीका शिकारी, आनंद मरापे, अमरीबाई टेंभूर्णे, निकिता टेंभूर्णे का समावेश है. 

    घायलों के लिए वे बने देवदूत

    व्यावसायी जिशान मेमान यह कुछ कार्य हेतु देसाईगंज से कोरची मार्ग से गुजरते समय उन्हे यह दूर्घटना होने की बात निदर्शन में आयी. इसकी जानकारी उन्होने तत्काल कांग्रेस के तहसील अध्यक्ष मनोज अग्रवाल को दी. इसकी तत्काल जानकारी सामाजिक कार्यकर्ते वसीम शेख, आशिष अग्रवाल, सुरज हेमके, जितेंद्र सहारे, अभिजीत निंबेकर को भी दी गई. वे तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर घायल यात्रियों को एम्बुलंस की सहायता से ग्रामीण अस्पताल में लाया गया. डा. राहुल राऊत व उनके टीम द्वारा घायलों पर उपचार किया गया, वहीं गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल में रेफर किया गया. दूर्घटनास्थल पर मदद हेतु दौडे आने से घायलों के रिश्तेदारों ने आशिष अग्रवाल के साथ उनके सहयोगी देवदूत बनने की प्रतिक्रिया दी.