Truck burnt to ashes, incident in Ampayali forest complex

Loading

धानोरा. सूरजागड प्रकल्प से लोहखनिज का परिवहन करने वाले ट्रक के वायरिंग में अचानक शार्ट सर्किट होने से आग लगने के कारण सड़क में संपूर्ण ट्रक जलकर खाक हो गया. घटना सुबह के दौरान धानोरा तहसील के मुरूमगांव से 3 किमी दूरी पर स्थित आमपायली जंगल परिसर में घटी. 

सूत्रों के अनुसार ट्रक छत्तीसगड़ राज्य के दुर्ग की है. उक्त ट्रक मालिक के गड़चिरोली-छत्तीसगड़  महामार्ग पर 200 से 250 ट्रक रोजाना दौड़ते हैं. जला हुआ ट्रक यह सूरजागड प्रकल्प से लोहखनिज का परिवहन कर रहा था. इस संदर्भ में चालक से पूछताछ करने पर उसने वायरिंग शार्ट सर्किट होने के कारण ट्रक जलने की बात कहीं. किंतु अधिक जांच करने पर 300 मीटर से ट्रक के पीछे से टायर घिसते हुए दिखाई दिए.  घर्षण के कारण ट्रक के टायर को आग लगकर संपूर्ण ट्रक जलने की बात कहीं गई.