108 countries have recognized India's corona vaccine certificate: Government
File Photo

    Loading

    • -पहिला टीका 73.55 फिसदी तो दुसरा टीका 34.25 फिसदी 

    गड़चिरोली. गड़चिरोली जिले के 11 लाख 88 हजार जनसंख्या में से 8.35 लाख पात्र नागरिकों को कोरोना टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था. इनमें से पहला टीका 6 लाख 14 हजार 141 लोगों को दिया गया. जिसफी फिसदी 73.55 प्रश है.

    वहीं दुसरा टीका 2 लाख 86 हजार 22 यानि 34.25 फिसदी लोगों को दिया गया. इसमें पहला टीका 2 लाख 20 हजार 866 नागरिकों को दुसरा टीका 5 लाख 48 हजार 985 नागरिक लेना बाकी है. पहला और दूसरा टीका मिलाकर अब तक जिले में 9 लाख 163 नागरिकों का टीकाकरण पूर्ण किया गया है. पहला टीका लेनेवाले लोगों की तुलना में चामोर्शी 1,04,139 संख्या से अग्रेसर तो दुसरे क्रमांक पर गड़चिरोली 1,00,782 टीका लेनेवाला है. तिसरें क्रमांक पर अहेरी तहसील होकर अब तक टीका पहला डोज 92,9,36 नागरिकों ने लिया है.

    वहीं लक्ष्य नुसार सर्वाधिक पहला टीका लेना बाकी तहसीलों में 44,198 डोस समेत अहेरी तहसील प्रथम स्थान पर है. पहला डोज शेष तहसीलों में एटापल्ली तहसील दूसरे स्थान पर होकर वहां पर 36 हजार 672 नागरिकों को टीका लगाना बाकी है. वहीं तिसरे स्थान पर पहला डोज बाकी अधिक संख्यावाली तहसील चामोर्शी होकर इस तहसील में 32 हजार 739 लोगों को टीका लगाना बाकी है. इन तहसीलों में टीकाकरण की गति बढ़ाने के लिये प्रशासन की यंत्रणा को जिलाधिश से सूचना दी है.

    टीकाकरण में चामोर्शी तहसील अग्रेसर 

    गड़चिरोली जिले में कुल बारह तहसीले होकर इनमें से अधिकत्तर तहसीलों का अधिकत्तर हिस्सा अतिदुर्गम व ग्रामीण क्षेत्र में है. ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा नियोजनबध्द तरीके से मुहिम चलाकर  टीकाकरण मुहिम को सफल बनाया है. टीकाकरण में वर्तमान स्थिति में चामोर्शी तहसील अग्रेसर होकर दुसरे स्थान पर गड़चिरोली और तिसरे स्थान पर अहेरी तहसील है.

    नागरिक टीकाकरण में सहयोग दे:जिलाधिश

    जिलाधिश संजय मीणा ने कहां कि, गड़चिरोली जिले की भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए कोविड टीकाकरण की मुहिम निश्चित रूप से सफल हो रही है. कोविड टीकाकरण को गति देने की आवश्यकता है. इसके लिये नागरिक स्वयं होकर टीका लगाए और प्रशासन को सहयोग करें, ऐसा आहवान जिलाधिश ने किया है. 

    तहसील निहाय पहले टीके की स्थिति

    गड़चिरोली जिले में 7 लाख 14 हजार 141 लोगों ने कोरोना का पहला टीका लगाया है. जिनमें गड़चिरोली तहसील में 100782 लोगों ने टीका लगाया और 17723 बाकी है. देसाईगंज तहसील में 54862  लोगों ने पहला टीका लिया और 9924 बाकी है. आरमोरी 59773 ने लगाया और 13511 बाकी है. कोरची तहसील में 26921 ने लिया और 4836 बाकी है. कुरखेडा 64672 ने लिया 2402 बाकी है. धानोरा  41486 ने लिया 20953 बाकी है.

    भामरागड 16459 ने लिया 10735 बाकी है. सिरोंचा 33563 ने लिया और 22997 बाकी है. अहेरी 48738 ने लिया और 44198 बाकी है. मुलचेरा 33007 ने लिया और 4176 बाकी है. एटापल्ली 29739 ने लिया और 32739 बाकी है. वहीं चामोर्शी तहसील में 104139 लोगों ने पहला टीका लगाया और 32739 लोग बाकी है. 

    तहसील निहाय दूसरे टीके की स्थिति

    जिले में 2 लाख 86 हजार 22 नागरिकों ने कोरोना के दोनों टीके लिये है. जिनमें गड़चिरोली तहसील में 54423 लोगों ने दोनों टीके लिये और 64082 लोग लेना बाकी है. देसाईगंज 29319 लोगों ने लिया और 35467 बाकी है. आरमोरी 30790 ने लिया 42494 बाकी है. कोरची 11143 ने लिया और  20614 बाकी है. कुरखेड़ा 36525  ने लिया 30549 बाकी है. धानोरा 17966 ने लिया 44473 बाकी है. भामरागड़ 4132 ने लिया और 23062 बाकी है.

    सिरोंचा 12390 ने लिया और 44170 बाकी है. अहेरी 211223 ने लिया और 71713 बाकी है. मुलचेरा 14875 ने लिया और 22308 बाकी है. एटापल्ली 8489 ने लिया और 57922 ने नहीं लिया. वहीं चामोर्शी तहसील में 44747 लोगों ने टीका लगाया और 92131 लोगों ने नहीं लिया है.