Various 31 schemes for construction workers, opportunity will be available from 'Government at your doorstep' initiative

Loading

गडचिरोली.  सरकार आपके द्वार इस उपक्रम अंतर्गत गांव गांव में शिविर का आयोजन कर आम नागरिकों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. विभिन्न क्षेत्र में काम करनेवाले निर्माण मजदूर यह महत्वपूर्ण घटक होकर उनका जीवनस्तर सुधारने के लिये अब सरकार द्वारा पंजीयकृत निर्माण कामगारों को 31 योजनाओं का लाभ दिया जाएगा.

सरकार के सरकार आपके द्वार इस उपक्रम अंतर्गत योजना का लाभ लेने का मौका मिलेगा. इन योजनाओं का लाभ लेने के लिये पिछले 90 दिनों तक काम करने का प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक व दो पासपोर्ट फोटो आवश्यक होकर महाराष्ट्र सरकार के संकेतस्थल पर पंजीयन करना जरूरी है. पंजीयनकृत निर्माण कामगारों को ही इन योजनाओं का लाभ मिलेगा, ऐसी जानकारी प्रशासन ने दी है. 

शैक्षणिक, आर्थिक और सहाय्य योजना 

पंजीयन में लाभार्थी निर्माण कामगारों के 2 बच्चों को कक्षा पहली से कक्ष 12 वीं तक 2500 से लेकर 10000 हजार तक सहाय्य मिलेगा. वहीं कामगार के 2 बच्चे व पुरूष कामगार के पत्नी को पदवी को प्रथम, द्वितीय व तृतीयर वर्ष में प्रवेश व शैक्षणिक सामग्री के लिये प्रति वर्ष 20 हजार रुपये शैक्षणिक सहायता है.

इसके अलावा 2 बच्चों समेत कामगार के पत्नी को  वैद्यकीय व अभियांत्रिकी महाविद्यालय अथवा संस्थां में प्रवेश लेने के लिये व शैक्षणिक सामग्री खरीदने के लिये प्रति वर्ष वैद्यकीय पदवी पाठ्यक्रम के लिये 1लाख व अभियांत्रिकी पदवी पाठ्यक्रम के लिये  60 हजार रूपये शैक्षणिक सहाय्यता है.

इसके अलावा महिला कामगार तथा पुरूष लाभार्थी कामगार की पत्नी को दो बच्चों तक नैसर्गिक प्रसूती के लिये 15 हजार और शल्यक्रिया प्रसूती के लिये 20 हजार रूपये वित्तीय सहायता है. वहीं गंभीर बिमारी के लिये 1 लाख रूपयों तक वैद्यकीय सहायता मिलेगी. साथ ही कार्य के दौरान मृत्यु होने पर कामगार के वारिस को 5 लाख रूपये तथा नैसर्गिक मृत्यु होने पर 2 लाख रूपये वित्तीय सहायता मिलती है. इसके अलावा बैंक द्वारा घर निर्माण करने के लिये लाखों रूपयों का कर्ज मिलेगा. 

अधिक जानकारी के लिये कार्यालय से संपर्क करें

सरकार आपके द्वार इस उपक्रम अंतर्गत जिले के पंजीयनकृत निर्माण कामगारों को सरकार के विभिन्न 31 योजनाओं का लाभ दिया जाएगा. इन योजनाओं का लाभ लेने के लिये तथा अधिक जानकारी के लिये सरकारी कामगार अधिकारी तथा उपजिला कार्यकारी अधिकारी गडचिरोली कार्यालय से संपर्क करें.

सचिन अडसूल (जिला सुचना अधिकारी)