vegetables
File Photo

    Loading

    गोंदिया. शहर के सब्जी बाजार में ग्रामीण क्षेत्र से सीधे पहुंचनेवाली सब्जी व पत्ता सब्जियों के दाम धीरे-धीरे कम हो रहे हैं. अगले सप्ताह तक सब्जी की आवक बढ़ने से सब्जियों के दाम सामान्य लोगों की पहुंच में रहेंगे ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है. पिछले दिनों आसमान छू रही पत्ता सब्जियों के दाम भी अब कुछ हद तक कम होते नजर आ रहे है.

    उल्लेखनीय है कि, शहर के सब्जी मार्केट में शहरवासियों के लिए नियमित फल सब्जियां उपलब्ध कराई जाती है. लेकिन पिछले दिनों अत्याधिक बारिश के कारण फल सब्जीयों का व पत्ता सब्जियों का भारी नुकसान हुआ था. जिससे सारी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे थे. इसी बीच किसानों द्वारा नए से लगाई गई सब्जियां अब बाजार पहुंच रही है.

    जिस कारण धीरे धीरे इन दिनों सब्जियों के दाम कम हो रहे है. पिछले दिनों हरा धनिया दस रु. पाव बिक रहा था. जो अब काफी कम हो गया है. भींडी, तुरई, गोभी, चवली आदि फल सब्जियां 40 से  50 रु. के बीच बिक रही है. बाजार में आलू ३० रुपए और प्याज ४० रुपए किलो के आस पास बेचा जा रहा है.

    जबकि, लहसून 60 से 80 रु. किलो तथा अदरक 30 से 40 रु. किलो के आसपास बिक रहा है. नींबू भी 10 रु. में 5 से 7 नग के अनुसार बिक रहा है. टमाटर के दाम अभी भी 60 से 80 रु. के बीच प्रति किलो है. अगले सप्ताह तक नई सब्जियों की आवक बढ़ने से इन सब्जियों के दाम कुछ हद तक नीचे आएंगे, ऐसा विश्वास उपभोक्ताओं द्वारा व्यक्त किया जा रहा है.