Widespread loss of maize, bitter gourd due to unseasonal rains; Demand for immediate panchnama tax compensation

Loading

आरमोरी. तहसील में रविवार को शाम के दौरान ओलावृष्टि के साथ हुए बेमौसम बारिश के कारण मक्का, करेला तथा मिर्च फसलों का व्यापक नुकसान हुआ है. जिससे किसान संकट में आए है. तत्काल फसलों के पंचनामे कर नुकसानग्रस्त किसानों को मुआवजा देने की मांग कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष दिलीप घोडाम ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से की है. 

तहसील के अनेक किसानों ने उत्पन्न में वृद्धि हो, इसलिए नदी, नालों पर कृषिपंप, बोरवेल खोदकर धूपकालिन धान फसलों के साथ मक्का व अन्य फसले ली है. उक्त फसलें अंतिम चरण में रहते समय रविवार को शाम के दौश्रान ओलावृष्टि के साथ्ज्ञ बेमौम बारिश हुई. जिससे तहसील के सालमारा, शंकरनगर, पाथरगोटा, ठाणेगाव, चामोर्शी माल समेत परिसर के किसानों का मक्का, करेला, मिर्च इन फसलों का नुकसान हुआ है. जिसेस किसान त्रस्त हुआ है.

इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष दिलीप घोडाम ने ठाणेगांव समेत अन्य जगह दौरा कर प्रत्यक्ष नुकसान का निरीक्षण किया. इस दौरान नुकसानग्रस्त किसानों ने उनके साथ नुकसान की जानकारी देते हुए अपनी व्यथा रखी. वित्तीय संकट में किसान आए है. किसानों को रहात देने के लिए तत्काल नुकसान के पंचनामे कर मुआवजा दे, ऐसी मांग दिलीप घोडाम ने की है. इस समय राजु सामृतवार, सुनील नंदरधने, विष्णू गाईण, दसरत जुआरे, गजानन चापले, संतोष सामृतवार, दिलीप नैताम, अवी भुरसे, क्रिष्णा मिस्त्री, विलास दुधबले, सुरेश शेट्टे, कवडू किरमे, नंदु भुसे, विलास कुकडकर, माणीक निबोंल, अशोक नरूले, सोमेश्वर नरुले, संतोष खेवले आदि नुकसानग्रस्त किसान उपस्थित थे.