खाकी के पहल से आदिवासी युवक-युवती होंगे आत्मनिर्भर, स्वयंरोजगार प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न सामग्रीओं का वितरण

    Loading

    गड़चिरोली. जिले के नक्सलग्रस्त, अतिदर्गम क्षेत्र के बेरोजगार युवकों को रोजगार का अवसर उपलब्ध करा देने के तहत गडचिरोली पुलिस दादालोरा खिडकी के माध्यम से पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में जिला पुलिस दल, बीओआय स्टार आरसेटी व कृषि तंत्रज्ञान प्रबंधन (आत्मा) के संयुक्त तत्वावधान से संपन्न हुए भव्य स्वयंरोजगार सम्मेलन में प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न सामग्रीओं  का वितरण किया गया. जिससे उक्त युवक-युवतीओं ने खाकी की मदद से आत्मनिर्भर होने की ओर कदम रखा है. 

    पुलिस मुख्यालय के एकलव्य धाम में संपन्न हुए भव्य स्वयंरोजगार सम्मेलन में अतिदुर्गम क्षेत्र के 345 युवक, युवती उपस्थित थे. इस समय प्रशिक्षण पूर्ण किए दुपहिया दुरुस्ती प्रशिक्षणार्थी 30, फास्टफुड प्रशिक्षणार्थी 30, शिक्षणकाम 35 प्रशिक्षणार्थियों को किट व प्रमाणपत्र का वितरण किया गया. तथा ब्युटी पार्लर 354 प्रशिक्षणार्थियों को ब्युटी चेअर, 50 किसानों को स्प्रेअर पंप, 30 लोगों को पोल्ट्री पक्षी तथा 100 भर्तीपूर्व महिला प्रशिक्षणार्थियों को पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया.

    इस समय मार्गदर्शन करते समय पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल ने कहा की, जिले के युवक-युवतीओं को रोजगार का अवसर उपलब्ध कर देने के लिए जिला पुलिस दल हमेशा ही प्रयासरथ होकर पुलिस दल द्वारा उपलब्ध इस अवसर का ज्यादा से ज्यादा नागरिक लाभ लेकर परिवार का रहनीमान बढाए, ऐसा आह्वान किया. 

    सम्मेलन में अप्पर पुलिस अधीक्षक समीर शेख, अपर पुलिस अधीक्षक सोमय मुंडे, अहेरी अप्पर पुलिस अधीक्षक अनुज तारे, बीओआय आरसेटी के संचालक चेतन वैद्य आदि उपस्थित थे. सफलतार्थ जिले के सभी उपविभागीय पुलिस अधिकारी, पुलिस थाना, उपपुलिस थाना, पुलिस मदद केंद्र प्रभारी अधिकारी तथा नागरी कृती शाखा के प्रभारी अधिकारी सहाय्यक पुलिस निरीक्षक महादेव शेलार, पुलिस उपनिरीक्षक धनंजय पाटील, पुलिस अंमलदार आदि ने परिश्रम लिया.