suicide
File Photo

Loading

गड़चिरोली. गडचिरोली शहर के फुले वार्ड में एक किराए के मकान में रहनेवाली महिला ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना शनिवार को सुबह उजागर हुई है. इस घटना से गडचिरोली शहर में खलबली मच गयी है. मृतक महिला का नाम सुवर्णा गजानन गज्जलवार (27) है.

  प्राप्त जानकारी के अनुसार, चंद्रपुर जिले के पोभुर्णा तहसील अंतर्गत आनेवाले चक बलारपुर निवासी सुवर्णा गजल्लवार नामक महिला विवाहित होकर उसे एक बेटा  है. लेकिन वह पिछले कुछ वर्षो से अपने पति को छोड गडचिरोली के फुले वार्ड निवासी सुधाकर कांबले के घर में किराए से रह रही थी.

इसी बीच शुक्रवार की रात महिला ने अपने किराए के मकान में ही फांसी लगाकर आत्महत्या की है. यह घटना उजागर होते ही वार्ड के नागरिकों ने इस घटना की जानकारी गडचिरोली पुलिस को दी. जिससे शहर पुलिस की टिम मौके पर पहुंचकर घटना का पंचनामा किया. महिला के आत्महत्या का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है. मामले की अधिक जांच थानेदार अरूण फेगडे के मार्गदर्शन में गडचिरोली पुलिस कर रही है.