मुठभेड़ में महिला नक्सली ढ़ेर, संवाददाता सम्मेलन में एसपी गोयल की जानकारी

    Loading

    गड़चिरोली. अहेरी तहसील के राजाराम (खां) उपपुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले कापेवंचा जंगल में विलय दिन सप्ताह के मद़देनजर किसी बड़ी हिसंक घटना को अंजाम देने के लिये एकजुट हुए थे. इसकी गोपनिय जानकारी मिलते ही  सी-60 (विशेष अभियान पथक) के जवानों ने बुधवार को शाम के समय उक्त जंगल परिसर में नक्सल विरोधी अभियान चलाया. इसी बीच नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू की. जिसके बाद जवानों ने भी जवाबी हमला किया. जवानों का बढ़ता दबाव देख नक्सली घंने जंगल का लाभ उठाते हुए फरार हो गये. वहीं गुरूवार को दुसरे दिन पुन: मुठभेड़ हुई.

    मुठभेड़ के बाद सर्चिंग अभियान चलाया गया. जिसमेंं बड़े पैमाने पर नक्सली सामग्री बरामद की गई है. साथ ही एक महिला नक्सली का शव मिला है. इसके साथ ही अब भी तलाशी अभियान जारी होने की बात शुक्रवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जिला पुलिस अधिक्षक अंकित गोयल ने दी है. इस समय अपर पुलिस अधिक्षक सोमय मुंड़े व अपर पुलिस अधिक्षक समीर शेख उपस्थित थे.

    मृत महिला नक्सली का पहचानकार्य जारी

    कापेवंचा जंगल क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में एक महिला नक्सली मारी गयी है. वहीं उसका शव जिला मुख्यालय में लाया गया है. लेकिन अब तक मृत महिला नक्सली की पहचान नहीं हो पायी है. मृत महिला नक्सली का पहचान कार्य जारी है. दक्षिण गड़चिरोली में देढ़ वर्ष बाद पुलिस को सफलता मिली है. देढ़ वर्ष पहले मई माह में दक्षिण गड़चिरोली के जंगल क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में पुलिस जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया था. अब एक महिला नक्सली मारी गयी है. ऐसी बात भी एसपी गोयल ने कही है. 

    और भी नक्सली मरने अथवा घायल होने की संभावना 

    जिला पुलिस अधिक्षक अंकित गोयल ने बताया कि, कापेवंचा जंगल क्षेत्र में हुई मुठभेड़ एक महिला नक्सली मारी गयी है. लेकिन इस मुठभेड़ में और भी नक्सली मारे जाने अथवा घायल होने की संभावना है. ऐसी बात उन्होंने कही. घटना के तिसरे दिन में उक्त जंगल क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान तीव्र रूप से चलाया जा रहा है. इस कार्रवाई के बाद जिला पुलिस अधिक्षक से सी-60 कमांड़ों के कार्य की सराहना की है. 

    अहेरी व पेरमिली दलम के नक्सलियों का था समावेश 

    विलय दिन सप्ताह के मद़्देनजर अहेरी दलम व पेरमिली दलम के करीब 30 से 40 नक्सली हिसंक घटना को अंजाम देने के लिये एकजुट हुए थे. लेकिन पुलिस को गोपनिय जानकारी मिलने बाद नक्सल विरोधी अभियान चलाकर नक्सलियों के मन्सुबों को नाकाम किया गया है. वहीं इस कार्रवाई से जिला पुलिस दल को बड़ी सफलता मिली है.ऐसी बात जिला पुलिस अधिक्षक अंकित गोयल ने कही है.