
देसाईगंज. धान फसल की रखवाली करने गये किसान पर जंगली सुअर ने हमला कर गंभीर रूप से घायल किया है. यह घटना देसाईगंज तहसील के कलमगांव खेत परिसर में घटी. घायल किसान का नाम शंकरपुर गांव निवासी विनायक चरणदास वालदे (40)है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विनायक वालदे नामक किसान अपने धान फसल की रखवाली करने के लिये खेत परिसर में गये थे. इस दौरान अचानक जंगली सुअर में उनपर हमला बोल दिया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गये.
घटना के बाद घायल किसान को उपचार के लिये कोरेगांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया. वहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद देसाईगंज के ग्रामीण अस्पताल में रेफर किया गया. इधर घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र सहायक विजय कंकलवार, वनरक्षक कांबले मौके पर पहुंचकर घटना का पंचनामा किया है.