
गड़चिरोली. गड़चिरोली शहर के चारों मुख्य मार्ग राष्ट्रिय महामार्ग पर तब्दिल होने के कारण वाहनों की गति काफी बढ़ गयी है. वहीं सड़कों पर दौडऩेवाली वाहनों की संख्या में काफी वृध्दि हो गयी है. लेकिन दुसरी ओर वाहनों की गति पर नियंत्रण रखने के लिये किसी भी तरह की उपाययोजना नहीं की गई है. जिसके कारण शहर में तेज रफ्तार वाहनों के चलते आए दिन छोटे-मोटे हादसे हो रहे है. विशेषत: शहर रापनि डि़पो परिसर में सर्वाधिक छोटी-मोटी दुर्घटना हो रही है.
बसस्थानक परिसर में रापनि की बसे समेत निजी बसे और काली-पिली वाहनों की कतारे लगी रहती है. ऐसे में इस मार्ग पर हरसमय मौत मंडराते रहती है. लेकिन बसस्थानक परिसर के मुख्य मार्ग पर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग पिछले अनेक वर्षो से की जा रही है. लेकिन अब तक स्पीड ब्रेकर का निर्माण नहीं किया गया है. जिसके कारण यह मार्ग जानलेवा साबित हो रहा है.
शहर के एक भी मार्ग पर नहीं स्पीड़ ब्रेकर
गड़चिरोली यह जिला मुख्यालय होने के कारण यहां पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या मेंं बाहर गांवों के लोग आते है. जिससे शहर की सड़कों पर लोगों का रेलचेल रहता है. लेकिन शहर के एक भी मुख्य मार्ग पर स्पीड़ ब्रेकर का निर्माण नहीं किया गया है. ऐसे में तेज रफ्तार आनेवाली वाहनों के हादसे होने की संभावना जताई जा रही है.
शहर के चंद्रपुर, चामोर्शी और धानोरा मार्ग पर राष्ट्रिय महामार्ग बनने के कारण शहर के विकास में चार चांद लग गये है. लेकिन यह मार्ग ही अब दुर्घटना को न्यौता रहे है. अब तक अनेक रेत रफ्तार वाहनों के चलते हादसे होकर लोगों की मृत्यु होने के साथ घायल होने की घटनाएं सामने आयी है. जिससे मुख्य मार्गो पर स्पीड़ ब्रेकर लगाने की मांग अब जोर पकड़ रही है.
स्कूली छात्रों की जान खतरे में
शहर की सड़कों पर नागरिकों समेत स्क्ूली छात्रों को आवागमन सर्वाधिक होता है. स्कूलों में जाने के साथ ही ट्युशन क्लासेस में स्कूली छात्र बैदल अथवा साईकिल से मुख्य मार्गो से ही आवागमन करते है. लेकिन शहर के मुख्य मार्गो पर स्पीड़ ब्रेकर ही नहीं होने के कारण तेजी से दौडऩेवाली वाहनों के चलते छात्रों पर खतरा मंडराते दिखाई दे रहा है. गत कुछ पहले शहर के नवेगांव मार्ग पर सड़क किनारे खड़ी स्कूल बस को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दिया था. जिसमें करीब 13 छात्र घायल हुए थे. ऐसे में छात्रों की सुरक्षा के लिये स्पीड़ ब्रेकर लगाने की आवश्यकता होने की बात कही जा रही है.
संबंधित विभाग को ध्यान देने की आवश्यकता
शहर में राष्ट्रिय महामार्ग बनने के बाद चौपहिया समेत दोपहिया वाहन भी तेज गति से दौड़ रही है. ऐसे में पिछले कुछ माह में गड़चिरोली शहर की मुख्य मार्गो पर अनेक बार दुर्घटनाएं भी घटी है. जिससे सड़क हादसे रोकने के लिये और वाहनों की गति पर नियंत्रण लाने के लिये मुख्य मार्गो पर स्पीड़ ब्रेकर लगाने हेतु संबंधित विभाग को गंभीरता से ध्यान देने की आवश्यकता है. ऐसी बात कही जा रही है.