Gadchiroli Krushi Melava

    Loading

    गड़चिरोली. जिले के किसानों को सुविधा हो, इसलिये जिला मुख्यालय में ऍग्री मॉल निर्माण करने का नियोजन किया गया है. आत्मा, कृषि विज्ञान केंद्र व कृषि विभाग सहयोग दर्शाने पर किसान ऍग्री मॉल आगामी दो वर्षो में निर्माण किया जाएगा. ऐसा प्रतिपादन जिलाधिश संजय मीणा ने किया. कृषि महाविद्याय के प्रांगण में आत्मा, नाबार्ड़ व कृषि विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जिला कृषि महोत्सव-2022 का आयोजित किया गया है.

    उदघाटन कार्यक्रम के अवसर पर वह बोल रहे थे. कार्यक्रम का उदघाटन विधायक  रामदास आंबटकर, विधायक डा. देवराव होली और जिलाधिश मीणा के हाथों किया गया. इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक अनुज तारे, आत्मा के प्रकल्प संचालक संदिप कराले, कृषि विद्यालय के सहयोगी अधिष्ठाता छाया राऊत, प्रतिभा चौधरी, डीडीएम त्रुणाल फुलझेले, माविम के सचिन देवलते आदि मान्यवर उपस्थित थे. 

    जिलाधिश ने आगे कहां कि, जिले में बड़े पैमाने पर वनोपज उपलब्ध है. वहीं यहां के किसान सब्जियों समेत नाविण्यपूर्ण फसल का उत्पादन लेते है.  जिससे जिले में बड़ी बाजार मंड़ी तैयार हो सकती है. कृषि विज्ञान केंद्र को सूचित कर आगामी दो वर्षो में किसान ऍग्री मॉल निर्माण कर बिक्री के साथ ही किसानों को खेती विषयक जानकारी देनेवाला मंच उपलब्ध कराया जा सकता है. जिले में विकासात्मक कार्यो को गति मिल रही है. मोबाईल कनेक्टीवीटी बढ़ाई जा रही है.

    544 टॉवर निर्माण करने के कार्यो को शुरूआत की गई है. आरसीई के माध्यम से सड़क निर्माण किए जा रहे है. साथ ही गोंड़वाना विवि के जमीन का प्रश्र भी हल हो गया है. एकल केंद्र स्थापन कर जिले के 1438 ग्रामसभाओं को सक्षम बनाने की शुरूआत हुई है. गत सत्र में सर्वाधिक बारिश हुई है. जिससे कुछ कार्यो को विलंब होगा. जिले के आम नागरिकों का उत्पन्न बढ़ाकर उनका जीवनस्तर सुधारने का प्रशासन प्रयास कर रहा है. ऐसी बात उन्होंने कही.

    महोत्सव से किसान गट को होगा लाभ:आंबटकर 

    अपने मार्गदर्शन में विधायक रामदास आंबटकर ने कहां कि, किसान व सहयोगी गट को इस कृषि महोत्सव से लाभ होगा. गड़चिरोली जिले का तेजी से विकास हो रहा है. इसके लिये अधिकारी वर्ग का सहभाग महत्वपूर्ण है. अधिकारी वर्ग के पास कार्य का उचित दृष्टिकोण होने पर विकासकार्यो को गति मिल रही है. कृषि महोत्सव से किसानों को ज्ञान तो मिलेगा ही, साथ ही अपना कौशल्य दिखाने का मौका भी मिलेगा. ऐसी बात उन्होंने कही.

    किसानों के हित के लिये कृषि महोत्सव: डा. होली

    विधायक डा. देवराव होली ने कहां कि, किसानों के लिये कृषि महोत्सव वरदान होकर इसके माध्यम से फसल वृध्दी, उत्पन्न बढ़ाने में मदद होगी. जिससे सही मायने में कृषि महोत्सव किसानों के हित के लिये है. देश के प्रधानमंत्री ने सभी किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की बात कही है. खेती संबंधि विभिन्न उद्योग  निर्माण करें. किसानों को अ ब सेंद्रीय खेती की ओर बढऩा आवश्यक है. आज के दौरान बगैर रासायनिक खाद का उपयोग कर सब्जी व फल उपलब्ध नहीं हो रहे है. अब सरकार द्वारा सेंद्रीय खेती के खिलाफ उत्पन्न से लेकर बिक्री तक शाश्वत प्रणाली शुरू करना आवश्यक है. तभी सेंद्रीय खेती करनेवाले किसानों की संख्या बढ़ेगी, ऐसी बात उन्होंने कही.

    विभिन्न वनोपज, खाद्य पदार्थ बने आकर्षण 

    कृषि महोत्सव में 250 से अधिक स्टॉल प्रदर्शन, बिक्री व खाद्य पदार्थो के लगाए गए है. यहां पर पहले ही दिन बड़ी भीड़ दिखाई दी. इन स्टॉल में गड़चिरोली जिले समेत पड़ोसी जिलों के बचत समूहों ने हिस्सा लिया है. जिले के अनेक वनोपज, अलग-अलग खाद्य पदार्थ, हस्तकला, खेती विषयक सयंत्र का प्रदर्शन व बिक्री के लिये रखे गये है. यह महोत्सव 12 से 16 दिसंबर की कालावधि तक शुरू रहेगा.