
आरमोरी: दिनभर झाडियों में तथा जंगल में विचरण करनेवाले जंगली सुअर रात के दौरान रब्बी सीजन के मिर्च फसलों के खेत में घुसकर मिर्च फसलों का नुकसान कर रहे है. वैरागड़ समिप से बहनेवाले वैलोचना नदी तट पर कुछ किसान मिर्च फसलों का उत्पादन ले रहे है, ऐसे में जंगली सुअरों ने इन फसलों में उत्पात मचाकर मिर्च फसलों का व्यापक नुकसान किया जा रहा है. जिससे संबंधित किसानों को तत्काल नुकसान मुआवजा देने की मांग हो रही है.
वैरागड व परिसर में बडी मात्रा में रब्बी सीजन में मिर्च फसलों का उत्पादन लिया जाता है. इस वर्ष निरंतर बदरिले मौसम तथा बेमौसम बारिश से मिर्च फसलों की व्यापक मात्रा में हानी हुई है. अब मिर्च फसलों पर बहार आ रही है. ऐसे में जंगली सुअरों द्वारा मिर्च फसलों का नुकसान किया जा रहा है. मिर्च फसलों को जंगली सुअर तबाह करने से किसानों के मुंह तक आया निवाला छिन रहा है. वनविभाग जंगली सुअरों का बंदोबस्त कर संबंधित किसानों को मुआवजा देने की मांग किसानों द्वारा की जा रही है.