तुटे रेलींग से पुलिया पर दूर्घटना के आसार; यथाशिघ्र रेलींग लगाए, अन्यथा आंदोलन, युवारंग संगठना ने दे चेतावनी

Loading

आरमोरी: गडचिरोली- आरमोरी राष्ट्रीय महामार्ग पर के गाढवी नदी के पुलिया पर विगत 2 वर्षो से सुरक्षा रेलींग तुट गए है. जिससे अनेक बार नदी के पुलिया पर दूर्घटना होने से नागरिकों को अपनी जन गंवानी पडी है. वहीं अब भी इस पुलिया पर दूर्घटना के आसार कायम है. लेकिन संबंधित विभाग द्वारा रेलींग लगाने की ओर अनदेखी हो रही है. जिससे उक्त पुलिया पर यथाशिघ्र सुरक्षा रेलींग लगाए, अन्यथा जनांदोलन करने की चेतावनी युवारंग लोकहित संघर्ष संगठना के पदाधिकारियों ने ज्ञापन से दी है.

ज्ञापन में कहां है कि, आरमोरी- गड़चिरोली मार्ग पर स्थित गाढवी नदी के पुलिया पर लगाए गए सुरक्षा रेलींग तुट गए है. जिससे रेलींग के अभाव में यहां अनेक दूर्घटनाएं हुई है. इस महामार्ग से परिसर के ठाणेगांव ,डोंगरगाव, वनखी, वासाला, किटाली ,देऊलगांव, वैरागड, चामोर्शी, इंजेवारी आदि गांव के विद्यार्थी व किसान बांधव इस महामार्ग से दिनरात आवागमन करते है. जिससे यहां फिर से दूर्घटना होने की स्थिती कायम है.

विगत 2 वर्षो से संबंधित विभाग की ओर सुरक्षा रेलींग लगाने की मांग की जा रही है. लेकिन अनदेखी हो रही है. आगामी अक्टूंबर माह में आरमोरी का प्रसिद्ध नवरात्रि महोत्सव ध्यान में लेकर आनेवाले श्रद्धालुओं की संख्या कापुी होती है. जिससे उक्त पुलिया पर ततकाल सुरक्षा रेलींग लगाए, अन्यथा 8 अक्टूंबर से युवारंग लोकहित संघर्ष संगठना आरमोरी की ओर से ठिय्या आंदोलन करने की चेतावनी ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रीय महामार्ग विभाग को दी गई है. इस समय युवारंग लोकहित संघर्ष संगठना, आरमोरी के पदाधिकारी मनोज गेडाम, रोहित बावनकर, संजय वाकडे, रणजीत बनकर, राहुल जुआरे ,देवानंद दुमाने, विभाताई बोबाटे, आशा बोडणे, आशुतोष गिरडकर आदि उपस्थित थे.