मान्सूनपूर्व तुफानी बारिश का कहर! चामोर्शी तहसील में 93 मकानों को क्षति; लाखों का नुकसान

Loading

चामोर्शी: जिले में मान्सूनपूर्व बारिश ने मानसून के आगमन के संकेत दिए है. इस दौरान शनिवार को चामोर्शी तहसील में तुफानी बारिश ने कहर मचाया है. तुफानी हवाओं के साथ हुई बारिश के कारण तहसील के करीब 93 मकानों को क्षति पहुंची है. इसमें करीब 10 लाख से अधिक अशंत: नुकसान होने की जानकारी प्रशासन ने दी है. 

रोहणी नक्षत्र समाप्त हुआ है, और मृग नक्षत्र प्रारंभ हुआ है. मौसम विभाग ने विदर्भ समेत जिले में तुफानी हवाएं, बिजली के कड़कडाहट के साथ हल्के स्वरूप के बारिश की संभावना जताई थी. जिसके तहत जिले में कुछ जगह तुफानी बारिश हुई. इस बिच शनिवार को दोपहर के दौरान चामोर्शी तहसील में आसमान मे बादल छा गए. बिजली की कड़कडाहट के साथ तुफानी बारिश हुई.

धुआंधार इस तुफानी बारिश का चामोर्शी तहसील को व्यापक फटका लगा है. इस तुफानी हवाएं व बारिश के कारण खासकर अड्याल, किष्टापुर, रविंद्रपूर, गणपुर रै. इन गांवो के अनेक मकानों पर की कौलारु छप्पर तथा दूकानों पर की पत्रे की छत उड गई.

कहीं पेड धराशायी हुए, तो कहीं बिजली के खम्भे गिरे है. घर के छत उडने से अनेक नागरिकों के गृह उपयोगी साहित्य पानी में भिग गए. प्रशासन ने तत्परता दिखाकर युद्धस्तर पर पंचनामे करने पर संबंधित गांवों के करीब 93 मकानों को क्षति पहुंची है. इसमें 9 लाख 82 हजार 200 रूपयों का नुकसान होने की प्राथमिक रिपोर्ट पेश की है. 

नुकसान के पंचनामे येनापुर के मंड़ल अधिकारी नवनाथ अतकरे के मार्गदर्शन में पटवारी अल्का होली, कोतवाल रुपेश आत्राम, पटवारी एस. बी. झुलकांठीवार, सरपंच एस. एस. गद्दे, उपसरपंच जिवदास भोयर, हल्दीचक के पुलिस पटेल जराते, कोतवाल मंगेश पेंदोर ने किए. नुकसान का यह संपूर्ण रिपोर्ट तहसीलदार की ओर पेश की जानेवाली है. 

नुकसानग्रस्तों में इनका समावेश 

तुफानी बारिश का तहसील के अड्याल, किष्टापुर, रविंद्रपुर, गणपुर रै. इन गांवों को सर्वाधिक फटका लगा है. इसमें अड्याल के सुरेखा संगावार, संतोष शिडाम, साईनाथ कुमरे, यशवंत बंडावार, गंगुबाई पुरमवार, नाशिक वेलादी, वनिता सुरपाम, हरीच्यंद्र पुच्यमवार, यशवंत तलांडे, आनंदराव कुमरे, ताराबाई पूच्यलवार, बारीकराव कोडापे, भय्याजी कुमरे, विलास दांडिकवार, संजय दांडिकवार, रामजी वेलादी, चिंन्ना आरेदलवार, राम वेलादी ऐसे कुल 18 मकानों की क्षति हुई है.

जिससे 2 लाख 39 हजार का अंशत: नुकसान हुआ है. वहीं किष्टापुर के साईनाथ धानफोले, मनोहर पिठाले, रविंद्र बोरकुटे, मंगेश इश्टाम,  वामन सिडाम ऐसे कुल 5 मकानों का 59 हजार 500 रूपये, तो गणपुर रै. के रामा आत्राम, लीलाधर कस्तुरे, महादेव भलवे, कमलेश परसोडे, सुरेश सोनटक्के, अरविंद झाडे, लीलाबाई नवघडे, ईश्वरदास चुणारकर के साथ 67 नागरिकों का 6 लाख 83 हजार 400 रुपये वहीं रविंद्रपुर के 3 मकानों का नुकसान हुआ है.

आगामी 2 दिन ‘येलो अर्लट’

मौसम विभाग के अनुमान के तहत जिले में मानसून पूर्व बारिश का आगमन हुआ है. जिले में अनेक जगह रिमझिम बारिश दर्ज की गई है. आज सोमवार को दोपहर के दौरान गड़चिरोली शहर समेत जगह जगह बारिश हुई. जिससे तपीश व उमस से त्रस्त नागरिकों को कुछ राहत मिली है. मौसम विभाग ने आगामी 2 दिन ‘येलो अलर्ट’ घोषित करते हुए कुछ जगह बिजली के कडकड़ाहट के साथ बादलों की गरज व तुफानी हवाएं चलने की संभावना जताई है.