
- आरमोरी पुलिस की कार्रवाई
आरमोरी. तहसील स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के अधिनस्त राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य अभियान में कार्यरत एक ठेका कर्मी से आरमोरी पुलिस ने 9 लाख रूपये जब्त किए है। इस कार्रवाई से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची है। यह राशि किस कार्य के लिए ली गई व किसे देने के लिए जमा की गई, इसकी जांच पुलिस कर रही है।
तहसील स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में ठेका पद्धित से कार्यरत लेखापाल चंद्रशेखर दाजीबा खापर्डे, ठेका कर्मी प्रणय नामदेव लाकुडवाहे व सचिन शामजी जेटी की जांच करने पर खापर्डे के बैंग में 9 लाख रूपये बरामद हुये। पुलिस जांच में पर यह राशि तहसील में राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान में काम करनेवाले 9 ठेका कर्मचारियों से जमा किए जाने की बात संबंधित ठेका कर्मी ने पुलिस का दी है। यह धनराशि किस कार्य हेतु किसे देने के लिए जमा की यह पूछने पर पुलिस टाल गई। अनेकों बार आंदोलन करने से सरकार स्वास्थ्य विभाग के ठेका कर्मचारी को सेवा में समाविष्ट करनेवाली है, इसलिए ठेका कर्मियों से एक एक लाख रुपये इकट्टा किए जाने की चर्चा जिले में कुछ दिनों से शुरू है।