शिक्षकों ने किया जिलाधिश कार्यालय के सामने प्रदर्शन, विभिन्न मांगों को लेकर बारिश में डटे शिक्षक

Loading

गडचिरोली.  राज्य के स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं में कार्यरत प्राथमिक शिक्षकों की विभिन्न समस्याएं हल करने के लिये महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिती द्वारा तीन चरण में आंदोलन किया जा रहा है. इसी बीच शनिवार को पहले चरण का आंदोलन करते हुए प्राथमिक शिक्षकों ने जिलाधिश कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. वहीं जिलाधिश के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भिजवाया है. विशेषत: शनिवार को दिनभर गडचिरोली शहर परिसर में बारिश शुरू थी. बावजूद इसके शिक्षकों ने बारिश में आंदोलन किया. 

आंदोलनकर्ता शिक्षकों के मांगों में शिक्षक समेत सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना तत्काल लागु करने, जिप के शिक्षकों को कार्यरत गांवों में निवासस्थान उपलब्ध करा देने तक मुख्यालय में रहने की सक्ती न करने,  और घरकिराया भत्ता बंद न करने, शिक्षकों को सातवे वेतन आयोग के दुसरे, तिसरे और चौथे हफ्ते का बकाया अब तक नहीं मिला है. जिससे तत्काल बकाया देने, जिप के शिक्षकों को वेतन देने में निरंतर विलंब किया जा रहा है.

वेतन अनुदान कम देने के साथ ही अवकाश, मेडीकल अवकाश, प्रवास भत्ता के लिये अनुदान उपलब्ध करा देने समेत विभिन्न मांगों का समावेश है. आंदोलकर्ताओं ने यह भी कहा कि, सरकार के वित्त, शालेय शिक्षा, ग्रामविकास, नगर विकास विभाग द्वारा अन्य सकरारी व निजी अनुदानित स्कूलों के शिक्षकों की तुलना में स्थानीय स्वराज्य संसथा के प्राथमिक शिक्षकों के साथ दुजाभाव करने का आरोप लगाया गया. साथ ही मांगे हल न होने पर तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई.

धनपाल मिसार, रमेश रामटेके, नरेंद्र कोत्तावार, गणेश काटेंगे, योगेश ढोरे, राजेश बालराजे, रविंद्र मुलकलवार, जयंत राऊत,  जीवन शिवनकर, खिरेंद्र बांबोले, राजेंद्र भुरसे, डंबेश पेंदाम, पुरुषोत्तम पिपरे, साईनाथ अलोने, विलास दरडे, सचिन मेश्राम, हेमंत मेश्राम, रविंद्र धोंगडे, प्रगुल्हास शेंडे, मनोज रोकडे, सुनिल चरडुके, रामदास मसराम, गुणवंत हेडाऊ, दीपक घोडमारे, प्रेमचंद मेश्राम, विलास सिडाम, विनोद भजने, ओम साखरे, पुंडलिक पेंदाम, आनंदराव ठाकरे, दिलीप नाकाडे, कालीदास वट्टी, दिलीप मडावी, भाष्कर हेडाऊ, जनार्धन गेडाम, घनश्याम हटेवार, दोषर सहारे, समेत पदाधिकारी उपस्थित थे.